खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 18.01.2022

सुरेश कुमार ओला ने जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया
Sawaimadhopur News: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार को सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। नव नियुक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिले के 59वें कलेक्टर के पद का कार्यभार सम्भाला।
नव नियुक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
नव नियुक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व वे केन्द्रीय जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, उपखण्ड अधिकारी उदयपुर, उपखंड अधिकारी बाली (पाली), उपखंड अधिकारी माउंट आबू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी, प्रबंधन संचालक राजस्थान राज्य परिवहन निगम जयपुर, प्रबंधक संचालक जयपुर सिटी ट्रासपोर्ट एवं आयुक्त नगर निगम जोधपुर एवं डूंगरपुर जिला कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकें है।
नव नियुक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर के अनुभागों का निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अनुभाग प्रभारियों व कार्मिकों के साथ बैठक कर अनुभागवार कार्यो की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। शाम को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विभिन्न विकास प्रोजेक्ट, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति, व्यक्तिगत और जन समस्याओं के समाधान की प्रगति की समीक्षा की।

पदभार ग्रहण करते जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला।

नव नियुक्त जिला कलेक्टर ने किया सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
कोविड मरीजों से पूछी कुशलक्षेम, मरीजों से संवाद कर व्यवस्थाओं के संबंध में लिया फीडबेक
Sawaimadhopur News:
जिले के नव नियुक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार को पदभार सम्भालने के बाद सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण कर आपातकालीन सेवाएं, एक्सरे, सोनोग्राफी सेवाओं, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जॉंच योजना सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की।
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने इमरजेन्सी एवं ट्रोमा वार्ड में भर्ती मरीजों के उपचार की व्यवस्था का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चिकित्सा सेवाओं के संबंध में फीडबेक लिया। दुर्घटना में घायल मरीजों के समय पर एक्सरे करने, उपचार की त्वरित व्यवस्था सहित निःशुल्क दवाईयों के संबंध में जानकारी ली। इमरजेंसी में आए मरीजों को उपचार में औपचारिकताएं पूरी करने के नाम पर अनावश्यक देरी तो नहीं की गई, इसकी भी जांच की।
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जांच पर्ची काउंटर, सीटी स्केन की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नव निर्मित पंजीयन पर्ची काउंटर की जांच की। अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इस संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश पीएमओ को दिए। उन्होंने मदर मिल्क बैंक, ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का भी निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने ट्रोमा सेंटर एवं इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए सभी समुचित उपाय रखने, औपचारिकताओं में ना उलझाकर, सीधे उपचार करने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने मरीजों से भी फीडबेक लेते हुए निःशुल्क दवा, निःशुल्क जांच सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने पीएमओ एवं ड्यूटी डॉक्टर से कहा कि इमरजेंसी में चिकित्सा की समुचित सेवा देकर हम मरीजों की जान बचा सकते है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी भी उनके साथ थे।
कलेक्टर ने किया सामान्य चिकित्सालय के कोविड वार्ड का निरीक्षण:- सामान्य चिकित्सालय के कोविड वार्ड में पहुंचकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में मरीजों से फीडबेक लिया। उन्होंने मरीजों से उपचार की स्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबेक लिया तथा भर्ती मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कलेक्टर ने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के उपचार के संबंध में पीएमओ से जानकारी ली। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मरीजों की भर्ती करने तथा मरीजों के अटेंडेंट को वार्ड में प्रवेश नहीं करने देने के संबंध में निर्देश दिए। कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा अन्य व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के संबंध में अस्पताल के प्रभारी को निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से संवाद कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबेक भी लिया।

सामान्य चिकित्सालय में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचते जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला।
कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से फीडबैक लेते जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला।

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
Sawaimadhopur News: सवाई माधोपुर, 18 जनवरी। कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना के मध्यनजर चौथ माता मेला  के आयोजन के संबंध में गत 6 जनवरी  को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से मेले का आयोजन नही कराने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।
एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि मेला निरस्त करने की सूचना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करवाया गया है फिर भी चौथ माता मंदिर, चौथ का बरवाड़ा में 20 जनवरी से 22 जनवरी 2022 तक श्रृद्धालु के आने की सम्भावना को देखते हुए क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर क्षेत्र की सम्पूर्ण गतिविधियों पर पूर्ण सतर्कता एवं निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

विधिक जागरूकता शिविर में दी कोविड-19 बचाव, टीकाकरण एवं महिला सशक्तिकरण जानकारी
Sawaimadhopur News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में मंगलवार को हरिलाल बैरवा पैनल अधिवक्ता ने आदर्श माध्यमिक विद्यालय छाण में कोविड-19 बचाव, टीकाकरण एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
हरिलाल बैरवा पैनल अधिवक्ता ने शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं अन्य आमजन को बताया कि वर्तमान मे कोरोना वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छीकने पर उसकी श्वसन की बंूदो से तथा एक-दूसरे के संपर्क मे आने से फैलता है। कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए कदम उठाए, खासकर उन लोगो की रक्षा करें जो वायरस के प्रति अधिक संवेदनशील है। फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए अपने हाथो को बार-बार साबुन-पानी से धोएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें, बिना धुले हाथो से अपनी आंख-नाक-मुंह को नही छुए। जो लोग बीमार है उनके संपर्क में आने से बचें तथा खांसते व छींकते समय अपने मुंह व नाक को टिश्यू पेपपर से ढंक ले एवं टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही महिला सशक्तिकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लैंगिक समानता को प्राथमिकता देने से पूरे भारत में महिला सशक्तिकरण को बढावा मिला है। महिला सशक्तिकरण के उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इसे हर एक परिवार में बचपन से प्रचारित व प्रसारित करना चाहिए। यह जरूरी है कि महिलाएं शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत हो। चूंकि एक बेहतर शि़क्षा की शुरूआत बचपन से घर पर हो सकती है, महिलाओ के उत्थान के लिए एक स्वस्थ परिवार की जरूरत है जो राष्ट्र के सर्वागींण विकास के लिए आवश्यक है।
साथ ही कोविड-19 माहमारी के बढते हुए संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने तथा आमजन को भी कोविड-19 के बारे मे जागरूक करने हेतु निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य स्टाप उपस्थित थे।

सवाई माधोपुर स्थापना दिवस पर 19 जनवरी को त्रिनेत्र गणेश की होगी आरती
Sawaimadhopur News: सवाई माधोपुर के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में कोविड संक्रमण एवं गाइडलाइन की पालना को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों के आयोजन को सीमित करने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी बताया कि 19 जनवरी को सुबह 9 बजे रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद सुबह 11 बजे नगर परिषद कार्यालय में स्थित सवाई माधोपुर के संस्थापक महाराजा सवाई माधोसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस मौके पर ‘‘मैं सवाई माधोपुर हूं’’ विषय पर पत्र वाचन किया जाएगा।
अगले दिन 20 जनवरी को सुबह 11 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सवाई माधोपुर में सवाई माधोपुर अतीत से वर्तमान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा।