सेवा कार्य के लिए संसाधनों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं- डॉ. माधुरी भारद्वाज

अपना घर सेवा समिति का परिवार मिलन एवं दायित्व ग्रहण समारोह
गंगापुर सिटी।
मां माधुरी ब्रज बारिश सेवा सदन, भरतपुर से सम्बद्ध अपना घर सेवा समिति, गंगापुर सिटी की पुरुष व महिला इकाई का संयुक्त परिवार मिलन कार्यक्रम एवं नवीन सत्र के लिए दायित्व धारियों का चयन व दायित्व ग्रहण कार्यक्रम शनिवार को रुकमणी मैरिज गार्डन गंगापुर सिटी में संस्था की संस्थापक डॉ. माधुरी भारद्वाज की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समिति सचिव शिवनारायण गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीणा, विशिष्ट अतिथि उमेश कुमार शर्मा निदेशक डीएससाइंस एकेडमी, नवरत्न कोली अतिरिक्त जिला कलेक्टर, नरेंद्र तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष बयाना, श्रीमती सरिता तिवारी महिला इकाई संरक्षक बयाना, अजय कुमार मीणा तहसीलदार गंगापुर सिटी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार खण्डेेलवाल राष्ट्रीय संयोजक, अपना घर समिति द्वारा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीणा का समिति संरक्षक मोतीलाल रावत, डॉ एनआर मीणा, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष गजानंद गुप्ता एवं समिति अध्यक्ष, सचिव, वित्त सचिव द्वारा माला पहना कर, साफा बांधकर, दुपट्टा पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इसी प्रकार महिला इकाई संरक्षक श्रीमती कल्पना शुक्ला, श्रीमती तारा देवी गुप्ता, इकाई अध्यक्ष, सचिव एवं वित्त सचिव द्वारा विधायक रामकेश मीणा को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
मंच पर आसीन अन्य सभी विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, समिति पदाधिकारियों व कार्यक्रम संयोजकंों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता पट्टी वालों द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।
पुरुष इकाई सचिव व महिला इकाई सचिव द्वारा अपनी अपनी इकाइयों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी द्वारा सत्र 2023-25 के लिए दोनों इकाइयों के दायित्वधारियों के मनोनयन की कार्यवाही की गई। इसमें पुरुष इकाई के अध्यक्ष पद के लिए रमेश चन्द गुप्ता पट्टी वाले, सचिव पद हेतु शिव नारायण गुप्ता, वित्त सचिव पद हेतु कमलेश भारद्वाज, महिला इकाई के अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती मंजूलता मौर्य, सचिव पद हेतु श्रीमती कविता राजौरा एवं वित्त सचिव पद हेतु श्रीमती रजनी शर्मा को दायित्व सौंपा गया।
निर्वाचन अधिकारी तिवारी द्वारा नवीन दायित्वधारियों को शपथ दिलाई गई। समिति की दोनों इकाइयों के अध्यक्षों द्वारा अपनी-अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की गई एवं नवीन कार्यकारिणी सदस्यों को विनोद खंडेलवाल कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा नवीन शपथ दिलाई गई।
समिति की दोनों इकाइयों के सचिवों द्वारा नवीन सदस्यों की घोषणा की गई एवं इन नवीन सदस्यों को अपना घर संस्थापक डॉ. माधुरी भारद्वाज द्वारा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद खंडेलवाल ने बताया कि भरतपुर आश्रम में इस समय 4500 प्रभु जी सेवा ले रहे हैं। भारतवर्ष में इस समय 57 आश्रम संचालित हैं। भरतपुर आश्रम में प्रभुजीओं के मनोरंजन हेतु एक थियेटर का निर्माण किया गया है। एक अत्याधुनिक सुविधा युक्त रसोई का निर्माण किया गया है जिसमें 11000 प्रभुजीओ के लिए एक बार में भोजन तैयार हो सकता है। प्रभुजिओ को अपनी पसंद के खाने के लिए एक कैफेटेरिया का निर्माण किया गया है, जिसमें एक बार में 150 प्रभुजी आकर अपनी पसंद के अनुसार वस्तु खा सकते हैं।
1000 व्यक्तियों की क्षमता वाला एक पिलरलेस ध्यान कक्ष भी निर्मित किया गया है जिसमें किसी भी धर्म के प्रभुजी बैठकर ध्यान कर सकते हैं क्योंकि आश्रम में रहने वाले सभी धर्मों के लोग होते हैं।
समिति संस्थापक डॉ. माधुरी भारद्वाज ने अपने ने कहा कि अपना घर समिति आज एक पल्लवित वट वृक्ष है एवं समितियां इसकी डालियां एवं फल-फूल हैं।
श्रीमती भारद्वाज ने कहा कि गंगापुर सिटी बड़ी समितियों में शामिल है। प्रभुजिओ की सेवा एक बड़ा कार्य है, सेवा कार्य के लिए संसाधनों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि सेवाभाव से होती है। इसलिए सेवा कार्य के लिए अपने मन में भाव की कमी न आने दें। अपना घर आश्रम में केवल मानव सेवा ही नहीं होती है अपितु जीव जंतुओं की भी सेवा होती है।
डॉक्टर भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में सभी से एक बार अपना घर आश्रम की यात्रा करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सेवा के लिए ठाकुर जी ने आपको चुना है इसका मतलब है कि आप में कोई खूबी है, क्योंकि ऐसे ही लोगों को ठाकुर जी सेवा के लिए चुनते हैं, इसलिए सेवाभाव कभी हमारे मन में कम ना होने पाए। ठाकुर जी हमारी परीक्षा लेते हैं जिसमें हम सभी को खरा उतरना है।
श्रीमती भारद्वाज ने कहा कि सभी को अपने मोबाइल में अपना घर का या किसी अपना घर समिति का नंबर अवश्य सेव रखना चाहिए, ताकि किसी बीमार असहाय प्रभुजी को देखें तो उस नंबर पर सूचना दे देवें, ताकि बीमार और असहाय प्रभुजी की सेवा हो सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें यहां आकर आज अच्छा लग रहा है अपना घर सेवा समिति की गतिविधियों के बारे में कुछ दिन पहले इस के पदाधिकारियों ने बताया तो वे समिति के कार्यों से बहुत प्रभावित हुए हैं तथा समिति पदाधिकारियों की मांग पर उन्होंने गंगापुर सिटी में आश्रम बनाने हेतु 5 बीघा भूमि दिलाने की राज्य सरकार को सिफारिश भी कर दी है और वह निरंतर प्रयत्न कर समिति को भूमि दिलाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करवा देंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय को, विशिष्ट अतिथिगण को, रुकमणी मैरिज होम के मालिक राजेंद्र जी खारवाल एवं श्रीमती निर्मला खारवाल को, कार्यक्रम में पधारे हुए सभी पत्रकार बंधुओं को एवं कार्यक्रम संचालक धर्मेंद्र मित्तल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जादू का एक शो भी रखा गया, जिसमें जयपुर से आए हुए जादूगर द्वारा जादू के विभिन्न करतब दिखाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
इस शो के अंत में जयपुर से पधारे हुए जादूगर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न अधिकारीगण, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण, पत्रकार, समिति के आजीवन व मासिक सदस्य, वार्षिक सदस्य परिवारों ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दी। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य धर्मेन्द्र कुमार मित्तल एवं विश्व बंधु आर्य द्वारा बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से किया गया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक वासुदेव जी बंसल एवं राकेश कुमार गुप्ता रहे। कार्यक्रम में अभिषेक रावत व इनकी टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।