चुनावी रण की तस्वीर साफ, सदस्य के लिए 23 वार्डों में 92 आजमा रहे भाग्य

पंचायत समिति चुनाव गंगापुरसिटी
गंगापुरसिटी।
पंचायत राज संस्था चुनावी रण की तस्वीर साफ हो गई है। पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद चुनावी समर में उतरने वालों के नाम स्पष्ट हो गए हैं। पंचायत समिति के 23 वार्डों में सदस्य निर्वार्चित होने के लिए 92 अभ्यर्थी जनता की अदालत में भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को अपराह्न 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लेने का समय निर्धारित था। इस दौरान 32 अभ्यर्थियों ने रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी के समक्ष अभ्यर्थिता वापस ली गई। अब 23 वार्डों में 92 उम्मीदवार शेष रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी चौधरी ने इनकों चुनाव चिह्न आवंटित किए। चुनाव चिह्न मिलने के साथ ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार को लेकर सक्रिय हो गए है। प्रत्याशियों की ओर से प्रचार सामग्री का मुद्रण कराया जा रहा है। गौरतलब है कि पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए प्रथम चरण में 26 अगस्त को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी। निटर्निंग अधिकारी चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वैक्सीन नहीं लगवाने वाले अभ्यर्थी चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। सभी अभ्यर्थी वैक्सीन लगवा कर निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।
यह प्रत्याशी चुनाव मैदान में
जारी सूची के अनुसार वार्ड 1 में कुंजीलाल बसपा, रामराज भाजपा व रामसिंह कांगे्रस प्रत्याशी है।
वार्ड 2 से परमला भाजपा, सुनीता माली कांगे्रस व रामनरी निर्दलीय,
वार्ड 3 में मौसमी भाजपा, शांति कांगे्रस, कविता देवी निर्दलीय, हिमेश कंवर निर्दलीय,
वार्ड 4 में पारा कांगे्रस, ममता देवी भाजपा व विमला निर्दलीय,
वार्ड 5 में मुन्नीराम भाजपा, रूपचंद कांगे्रस व पृथ्वीराज निर्दलीय,
वार्ड 6 में काडी बसपा, कैलाश पति कांग्रेस, मंजू गुर्जर भाजपा व मनीषा मीना निर्दलीय,
वार्ड 7 में दीपक बसपा, धनजी रैगर कांगे्रस, रामप्रसाद भाजपा, मनफूल रैगर निर्दलीय,
वार्ड 8 में रबिना भाजपा, रामरूप कांगे्रस, उदयसिंह निर्दलीय, किरण निर्दलीय व राजकुमार निर्दलीय,
वार्ड -9 में नौसीन कांगे्रस, रामसिंह भाजपा, फाइक अहमद निर्दलीय, यासिर खान निर्दलीय व सादिक निर्दलीय,
वार्ड 10 में नमिता मीना कांगे्रस, शिवदयाल भाजपा, हरीचरण निर्दलीय भाग्य आजमा रहे हैं।
वार्ड 11 में प्रेमसिंह भाजपा, मूलचंद कांग्रेस, पूरण निर्दलीय व हीरालाल बैरवा निर्दलीय,
वार्ड 12 में पप्पूराम मीना कांगे्रस, लाखन्ती भाजपा, चम्पाराम निर्दलीय व महावीरसिंह मीना निर्दलीय,
वार्ड 13 में अनीता कांगे्रस, सुमन देवी भाजपा व बत्तो देवी निर्दलीय,
वार्ड 14 में चेतराम भाजपा, मनोज कांगे्रस, छोटेलाल निर्दलीय, नजरूद्दीन मोहम्मद निर्दलीय, लक्ष्मीकांत निर्दलीय व विजयसिंह मीना निर्दलीय,
वार्ड 15 में निम्मो कांगे्रस, हुकमबाई भाजपा व हेमलता मीना निर्दलीय,
वार्ड 16 में बद्री बसपा, मिथलेश कांगे्रस व मौसम बाई भाजपा,
वार्ड 17 में पुष्कर सिंह भाजपा, मोशिन कांगे्रस, विष्णु माली बसपा, लुकमान निर्दलीय व शाकिर अहमद निर्दलीय,
वार्ड 18 में जमना कांगे्रस, रामनरी देवी भाजपा व जानकी निर्दलीय
वार्ड 19 में इन्द्राज भाजपा, अनिल कुमार मीना निर्दलीय, ताराचंद निर्दलीय, दानसिंह निर्दलीय, राजेश निर्दलीय व विजय सिंह निर्दलीय,
वार्ड 20 में पूनम जाटव बसपा, रूकमणी भाजपा, लीला देवी कांगे्रस, कमलेश कुमारी निर्दलीय, कीर्ति मीना निर्दलीय, हेमादेवी निर्दलीय,
वार्ड 21 में रामपति भाजपा, लोटन्ती कांगे्रस, प्रकाशी निर्दलीय, भुरो निर्दलीय व माया देवी शर्मा निर्दलीय,
वार्ड 22 में अंजली भाजपा, गुड्डी बाई बसपा, लीला कांगे्रस, मीना देवी निर्दलीय,
वार्ड 23 में कमलेशी बसपा, मीना कुमारी कांगे्रस व सफीता भाजपा प्रत्याशी है।
अभ्यर्थियों की बैठक 19 को:
रिटर्निंग अधिकारी चौधरी ने बताया कि 19 अगस्त को सुबह 10 बजे सभी अभ्यर्थियों की बैठक पंचायत समिति सभागार में होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में चुनाव सम्बन्धी प्रक्रिया एवं आदर्श आचार संहिता की पालना के बारे में जानकारी दी जाएगी।