Panchayat Election 26 को: ईवीएम में बंद होगा प्रत्याशियों का भाग्य, मतदान की सभी तैयारियां पूरी

गंगापुरसिटी। पंचायतीराज संस्थाओं के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार (26 अगस्त) को मतदान होगा।
गंगापुरसिटी व बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। इसी के साथ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। पुलिस एवं प्रशासन की ओर से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय पर बुधवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को सम्बन्धित क्षेत्र में रवाना कर दिया गया है। गंगापुरसिटी पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन के लिए 216 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यहां पर 23 वार्डों में पंचायत समिति सदस्य के लिए 92 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें कांगे्रस, भाजपा, बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है। प्रथम चरण मेंं बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में भी जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा।
पुलिस ने किया फ्लेग मार्च
भयमुक्त व शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पुलिस की ओर से मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। पुलिस ने बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने ग्रामीण क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया। महूकलां, सलेमपुर सहित अन्य गांवों में पुलिस ने फ्लेग मार्च कर भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया। साथ ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना, सदर थाना प्रभारी राजकुमार मीना आदि साथ थे।

READ MORE: Mumbai Airport पर Salman Khan को रोकने वाले CISF ऑफिसर को अवॉर्ड, बताया-रियल सुपर हीरो

1 लाख 60 हजार से अधिक कर सकेंगे मतदान
पंचायत समिति क्षेत्र में गुरुवार को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए 160134 मतदाता मतदान कर सकेंगे। इनमें 86796 पुरुष और 73338 महिला मतदाता शामिल है। सबसे अधिक मतदाता वार्ड 17 में 10 हजार 87 है। इनमें 5478 पुरुष और 4609 महिला महिला मतदाताएं हैं।
गंगापुरसिटी में 34 मतदान केन्द्र संवेदनशील
गंगापुरसिटी पंचायत समिति क्षेत्र में 34 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल के रूप में चिह्नित किया गया है। इन केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वहीं चुनाव व्यवस्था के लिए जोनल मजिस्टे्रट व ऐरिया मजिस्टे्रट भी लगाए गए हैं। इसके अलावा रिर्जव मतदान दल भी गठित किए गए हैं।
गंगापुरसिटी-बामनवास में यह पुलिस इंतजाम
गंगापुरसिटी व बामनवास पंचायत समिति में पुलिस का पुख्ता इंतजाम रहेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि दोनों पंचायत समितियों में 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 7 पुलिस उपाधीक्षक, 9 पुलिस निरीक्षक, 7 उपनिरीक्षक सहित 1400 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त आरएसी के 130 जवान तथा होमगार्ड के 400 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जाप्ता रहेगा। वहीं 39 मोबाइल पुलिस पार्टियां भी लगाई गई हैं।

READ MORE: CM योगी पर उद्धव ठाकरे की लीक हुई ये बात, नारायण राणे केस के बीच चौंकाने वाला खुलासा


इन वैकल्पिक दस्तावेजों से भी कर सकेंगे मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र के अभाव में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई 1 दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं। आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, मनरेगा जॉबकार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी सरकारी पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक या सहकारी बैंक, डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक दिखा कर मतदान कर सकते हैं।
कोविड प्रोटोकॉल की करें पालना
रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी ने मतदाताओं से गुरुवार को होने वाले चुनाव में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं को मास्क का उपयोग करने व सोशल डिस्टेंस की सख्ती से पालना करने का आग्रह किया है।