गंगापुरसिटी।पंचायत राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के प्रथम चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक महेंद्र पारेख ने मंगलवार को गंगापुरसिटी एवं बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) से चुनाव व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली सहित उपखंड अधिकारी व तहसीलदार मौजूद थे।
दे सकते हैं सूचना
चुनाव के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत पर्यवेक्षक को की जा सकती है। पर्यवेक्षक के निजी सहायक के मोबाइल नम्बर 9413719492 पर सम्बन्धित सूचना अथवा शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।