RAS EXAM में सफलता: बेटियों ने किया नाम रोशन

-अग्रवाल शिक्षण संस्थान पदाधिकारियों ने जताई खुशी
गंगापुरसिटी।
अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की दो पूर्व छात्राएं राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2018 (आरएएस) में चयनित हुई हैं। महाविद्यालय सचिव गंगाप्रसाद गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राएं विनीता मीणा पुत्री बनवारी लाल मीणा (कला वर्ग) एवं मनीषा गुर्जर पुत्री हुकम सिंह गुर्जर (विज्ञान वर्ग) ने प्रथम प्रयास में ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2018 में चयनित होकर अपना, अपने परिवार, क्षेत्र एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि हर बेटी के माता-पिता का सपना होता है कि बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन हो। छात्रा विनीता मीणा एवं मनीषा गुर्जर का प्रशासनिक सेवा परीक्षा में चयन ने सिद्ध कर दिया है कि अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में सिर्फ पाठ्यक्रम ही नहीं अपितु सपने भी पूरे किए जाते हैं। महाविद्यालय में उत्कृष्ट विषय विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक माध्यमों का उपयोग कर छात्राओं को पूर्ण ज्ञान देने के लिए अपने-अपने विषय के व्यापक ज्ञान से छात्राओं का बौद्धिक विकास किया जाता है। महाविद्यालय द्वारा छात्राओं को प्रथम वर्ष से ही सर्वांगीण विकास के लिए प्रतियोगी परीक्षा तैयारी, मोटिवेशनल सेमिनार, कैरियर काउंसलिंग, हॉबी क्लासेस, व्यक्तित्व विकास तथा सामाजिक मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार किया जाता है।

READ MORE: मेडिकल पाठ्यक्रों में OBC और EWS आरक्षण पर मोदी सरकार की मुहर, 27 फीसदी OBC, 10 फीसदी EWS आरक्षण लागू

छात्रा विनीता मीणा ने बताया कि उसने जो सफलता हासिल की है उसमें अग्रवाल कन्या महाविद्यालय के व्याख्याताओं द्वारा दिए मार्गदर्शन, व्यापक अध्यापन तथा क्लास नोट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। महाविद्यालय लाइब्रेरी वन ऑफ द बेस्ट कॉर्नर ऑफ कॉलेज रही, जिसमें सिलेबस की बुक्स के साथ कंपटिशन, विविध प्रकार की ऐतिहासिक एवं साहित्यिक पुस्तकों ने मुझे यहां तक पहुंचाया। मनीषा गुर्जर ने बताया कि सपने को साकार करने में अग्रवाल कन्या महाविद्यालय का उच्च स्तरीय मार्गदर्शन एवं अनुशासन है। इससेक मुझे निरंतर आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती रही। मेरी इस सफलता के लिए मम्मी-पापा के साथ महाविद्यालय टीचर्स द्वारा कराई गई मेहनत है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता धर्म कांटा, महामंत्री पंकज मंगलम, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता बीओबी एवं समस्त संस्थान कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।