जैन धर्मावलंबी छोटे बाबा-बड़े बाबा की यात्रा के लिए हुए रवाना, माला पहना दी शुभकामनाएं

गंगापुरसिटी। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के तत्वाधान में गुरुवार को छोटे बाबा बड़े बाबा की धार्मिक यात्रा के लिए 51 सदस्यीय समूह भगवान महावीर की जय-जयकार करता हुआ रवाना हुआ। रेलवे स्टेशन पर समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एमपी जैन, ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र जैन पांड्या, ग्रुप के महामंत्री डॉ मनोज जैन, पंकज पाण्डया, दीपिका, खुशी पाण्डया, वीरेंद्र सोनी, मोनिका जैन, प्रीति जैन, नैतिक, ममता पांड्या आदि ने सभी यात्रियों को तिलक और माला पहनाकर मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

READ MORE; ‘सरकार लाठी-गोली भी चलाएगी तो जनता पीछे नहीं हटेगी’

ग्रुप के अध्यक्ष विमल जैन, कैशियर के. के. जैन एवं यात्रा संयोजक सुमेर जैन सोनी ने बताया कि इस यात्रा में यात्रियों को सवाई माधोपुर में चमत्कार जी जैन मंदिर, मध्य प्रदेश के सागर में मंगलागिरी बर्नी जी के मंदिर, बीना वारा, गढ़ाकोटा के दर्शन करने को मिलेंगे। साथ ही प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थान कुंडलपुर के 70 मंदिरों में वंदना करने का अवसर मिलेगा। कुंडलपुर में निर्माणाधीन एवं विशालतम बड़े बाबा के जिन मंदिर का भी दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके साथ-साथ जबलपुर में संत शिरोमणि 108 आचार्य श्रीविद्यासागर महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। ग्रुप के मीडिया प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि जबलपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट एवं धुआंधार का भ्रमण किया जाएगा। साथ ही जबलपुर के पिसंनहारी की मडिया एवं हनुमान ताल के जैन मंदिरों के दर्शन किए जाएंगे।