राजस्वकर्मियों का क्रमिक अनशन जारी, कामकाज हो रहे प्रभावित

गंगापुरसिटी। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर मिनी सचिवालय के बाहर सोमवार को तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। राजस्थान पटवार संघ उप शाखा अध्यक्ष धर्मसिंह गुर्जर ने बताया कि पटवारी, गिरदाबर, नायब तहसीलदार व तहसीलदार के वेतनमान में सुधार, नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिसूचित करने, इस पद को 100 प्रतिशत पदोन्नति से भरने, कोटा व सवाई माधोपुर के राजस्व कार्मिकों के आंदोलनप अवधि के समय को असाधारण अवकाश को उपार्जित अवकाश में परिवर्तन करने आदि मांगों को लेकर प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान का बहिष्कार कर आंदोलन किया जा रहा है। सोमवार को गिरदावर सुरेशचंद जैन, विष्णु द्विवेदी, पटवारी रामकेश गुर्जर, जितेन्द्र रैगर व श्रीमोहन रैगर क्रमिक अनशन पर रहे।
राजस्व कार्य प्रभावित
राजस्वकर्मियों के आंदोलन के चलते राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शिविर भी इसके चलते प्रभावित हो रहे हैं। पटवार संघ जिलाध्यक्ष राजाराम गुर्जर ने बताया कि जमाबंदी, खसरा गिरदावरी, नक्शा ट्रैस की नकल, सीमाज्ञान, भूमि रिकॉर्ड शुद्धिकरण, विभिन्न प्रमाण पत्र, पेंशन आदि कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके चलते शिविरों में भी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इससे जनता को राहत नहीं मिल पा रही है।