REET EXAM नकल प्रकरण: दो आरोपी रिमांड पर, छह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

गंगापुरसिटी। REET EXAM 2021 नकल प्रकरण में गिरफ्तार आठ आरोपियों को एसओजी ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। दो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है, जबकि 6 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इनमें चार महिलाएं और दो पुलिसकर्मी शामिल है। वहीं एसओजी मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतवीरसिंह ने बताया कि आरोपी भारजा नदी निवासी आरोपी संजय मीना व दिलखुश मीना को पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है। दोनों को 6 अक्टूबर को फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शेष आरोपी निलम्बित पुलिस हैड कांस्टेबल यदुवीर सिंह, उसकी पत्नी सीमा गुर्जर, निलम्बित कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, उसकी पत्नी लक्ष्मी गुर्जर सहित ऊषा मीना व मनीषा मीना को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी बत्तीलाल की तलाश की जा रही है।

READ MORE: करंट की चपेट में आने से एक की मौत

गौरतलब है कि कोतवाली थाना पुलिस व एसओजी ने 26 सितम्बर को रीट परीक्षा में नकल प्रकरण का खुलासा कर मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया था। सभी आठ आरोपी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे थे। पुलिस अभिरक्षा अवधि पूरी होने पर आठ आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया था। मामले का खुलासा होने के बाद यह प्रकरण खासे चर्चा में है। वहीं उदेई मोड थाना पुलिस ने भी 24 सितम्बर को फर्जी पेपर गिरोह का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। यह दोनों आरोपी भी न्यायिक अभिरक्षा में है।