NEET में भी डी.एस. साइंस अकेडमी इंस्टीट्यूट रहा अव्वल

नीतू मीना (कक्षा 12वीं के साथ) व रवि अग्रवाल रहे ऑल इंडिया टॉप 100 में
गंगापुर सिटी।
नसिया कॉलोनी स्थित डी.एस. साइंस अकेडमी इंस्टीट्यूट ने हाल ही घोषित नीट परिणाम 2020 में एक बार फिर अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दोहराया है। संस्थान से 11वीं व 12वीं फाउंडेशन करने वाले छात्र रवि अग्रवाल, नारौली डांग ने 670 अंक प्राप्त कर सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस में 83वीं रैंक अर्जित कर अकेडमी का नाम राष्ट्र में गौरवान्वित किया है। छात्र प्रियांशु शर्मा बामनवास ने भी 2 वर्ष फाउंडेशन लेकर 660 अंक अर्जित कर सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया में 1322वीं रैंक, शशांक अग्रवाल गंगापुर सिटी ने कक्षा 12वीं के साथ 618 अंक अर्जित कर सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस ऑल इंडिया में 1313वीं रैंक, कक्षा 12 के साथ ही नीतू मीना गंगापुर सिटी ने 592 अंकों के साथ एसटी वर्ग में ऑल इंडिया में 94वीं रैंक, 626 अंक लेकर दो वर्ष फाउंडेशन कोर्स ले चुके छात्र दिनेश गर्ग छाण (खण्डार) ने ऑल इंडिया ईडब्ल्यूएस में 988वीं रैंक, दो वर्ष फाउंडेशन ले चुके छाण (खण्डार) के छात्र अभिषेक गोयल ने 624 अंकों के साथ 1076वीं रैंक, कक्षा 12वीं के साथ गौरव मीना निवासी ऐकट (सपोटरा) ने 572 अंकों के साथ ऑल इंडिया में 156वीं रैंक, दो वर्ष फाउंडेशन लेकर तौहीद खान मलारना डूंगर ने 601 अंकों के साथ ओबीसी वर्ग में 7795वीं रैंक, कक्षा 12वीं के साथ कुंडेरा निवासी अभिषेक मित्तल ने ऑल इंडिया में 3051वीं (ईडब्ल्यूएस), धर्मराज मीना (खण्डीप) ने दो वर्ष फाउंडेशन लेकर ऑल इंडिया में 342वीं रैंक, ओड़च निवासी उमेश महर ने इंस्टीट्यूट के टार्गेट बैच में अध्ययन करते हुए प्रथम प्रयास में ही ऑल इंडिया में 389वीं रैंक आदि ने श्रेष्ठ रैंक देकर अकेडमी का नाम राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है।
गौरतलब है कि इसके अतिरिक्त लगभग 20 से अधिक छात्रों ने कक्षा 12वीं के साथ 530 से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। कक्षा 12वीं के साथ कई प्रतिभावान छात्र नीट में आयु सीमा के कारण सम्मिलित नहीं हो पाते हैं अत: उन्हें एक वर्ष टार्गेट कोर्स लेना ही पड़ता है। उपर्युक्त में से कई छात्र प्रथम प्रयास में ही नीट में चयनित हुए हैं। इंस्टीट्यूट पिछले सत्र से ही नीट टारगेट बैच सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है। इंस्टीट्यूट द्वारा हाल ही में नीट व आईआईटी जेईई मेन व एडवांस के नये टारगेट बैच स्टार्ट किये हैं। अब 12वीं पास छात्रों को अन्यंत्र अध्ययन के लिए शहर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर निदेशक उमेश शर्मा ने बताया कि इंस्टीट्यूट में वर्तमान में ऑल इंडिया की श्रेष्ठतम फैकल्टीज अध्यापन करा रही हैं और इंस्टीट्यूट का ऑनलाइन स्टडी सिस्टम राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ में से एक है। उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट में कक्षा 6 से ही फाउंडेशन कक्षाएं विगत वर्षों से संचालित की जा रही हैं। जब ये छात्र आईआईटी या नीट जैसी परीक्षाओं में बैठेंगे तो इनके कक्षा 12वीं के साथ सलैक्ट होने की प्रबल संभावना होगी। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों से छोटी कक्षाओं से ही फाउंडेशन क्लास में अध्ययन करने की समयानुरूप आवश्यकता बताई।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आईआईटी जेईई-मेन व आईआईटी जेईई एडवांस दोनों में ही कक्षा 12वीं के साथ राज्य के सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए हैं। अकेडमी में अध्ययनरत रहे 48 छात्रों ने एडवांस में तथा 175 छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन में सलेक्शन देकर नया इतिहास रच शहर को गौरवान्वित किया है।