विद्यार्थी को आगे बढ़ाने के लिए उसका सर्वांगीण विकास जरूरी- डॉ हेमंत शर्मा

नोनिहालों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

गंगापुर सिटी. शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष नया आयाम स्थापित करने वाले एवं प्राईड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में मंगलवार दिनांक 27 फरवरी 2024 को विद्यालय परिवार द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉक्टर हेमंत शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर मिथलेश शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलन कर की गई । विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर मिथलेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 450 बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया एवं बताया कि बच्चो द्वारा गणेश वंदना , की जो केसरी के लाल , शंकर जी का डमरू , छोटी छोटी गईया , काली तांडव ,शिव तांडव , रसखान , वैष्णवी की कहानी , एकडम बकड़म , आस्मां को छूकर , वो कृष्णा है , मेरे बांके बिहारी लाल , राधा का प्यार एवं श्री कृष्ण भगवान की संपूर्ण रासलीला , कश्मीरी नृत्य , नारी सशक्तिकरण के ऊपर नृत्य , देशभक्ति नृत्य , माता-पिता को समर्पित नृत्य , राजस्थानी नृत्य आदि प्रस्तुतियां दी गई । उन्होंने वार्षिक उत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रभारी पिंकी त्रिलोकानी, ज्योति कंवर, भरत जगवानी व शुभम शर्मा का आभार व्यक्त किया।

विद्यालय के निदेशक डॉ हेमंत शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई ही नहीं अपितु सांस्कृतिक एवं धार्मिक क्षेत्र में भी विद्यार्थी को सीखकर आगे बढ़ना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान सभी अभिभावकों के लिए एक प्रश्नोत्तरी क्विज का आयोजन भी किया गया , जिसमें जिन अभिभावकों ने सही उत्तर दिए , उन सभी को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया एवं इसी के साथ ही कुछ दिन पहले आयोजित हुई इंटरनेशनल ओलिंपियाड परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को भी विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम मे विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे ।