शहर में धूमधाम से निकलेगी माँ लक्ष्मी की शोभायात्रा, जगह-जगह होगी पुष्प वर्षा

गंगापुर सिटी। अग्रवाल समाज की ओर से कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के मंदिर निर्माण हेतु अग्रोहा से निकालने वाली रथ यात्रा 4 जनवरी को गंगापुर सिटी पहुंचेगी। अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी द्वारा भव्य स्वागत-सत्कार किया जाएगा।
यात्रा संयोजक वासुदेव बंसल रेडिमेड ने बताया कि रथयात्रा नई अनाज मण्डी से रवाना होकर ओसवाल चुंगी नाका, फव्वारा चौक, पुरानी अनाज मण्डी, कचहरी रोड, नेहरू बाजार, सुभाष बाजार, देवी स्टोर चौराहा, खारी बाजार, चौपड़ बाजार, बालाजी चौक, ट्रक यूनियन के रास्ते अग्रवाल कन्या महाविद्यालय पहुंचेगी।
रथयात्रा में घोड़े, बैण्ड, डीजे एवं अग्रसेन जी की सजीव झांकी का लवाजमा होगा। मार्ग में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा के साथ इत्र वर्षा की जाएगी। रथयात्रा के मार्ग को झालर व पुष्पों से सजाया जाएगा।
यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व व्यापार मण्डल द्वारा सुबह 11 बजे रथ मेंं सवार माँ लक्ष्मी जी की भव्य आरती होगी। रथयात्रा के साथ में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनन्दन किया जाएगा।
मंगलवार को निकलने वाली रथयात्रा को लेकर सोमवार शाम अग्रवाल समाज के गणमान्य नागरिकों की बैठक हुई। बैठक में अग्रवाल समाज जिला महामंत्री गोविन्द बरनाला, अग्रवाल समाज अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, अग्रवाल समाज मिर्जापुर अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, अग्रवाल समाज उदेई मोड अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, जिला अग्रवाल महिला मण्डल अध्यक्ष रेखा गर्ग, अग्रवाल महिला मण्डल अध्यक्ष संजना मित्तल, अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल, महामंत्री हरिओम भगत, अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जितेन्द्र मंगल, अग्रवाल तहसील महिला मण्डल अध्यक्ष रीना मित्तल एवं समस्त इकाईयों के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।