24 घंटों में कोरोना के 27,553 नए केस, 284 की मौत, कुल 1525 ओमिक्रोन मरीज, देखिए राज्यवार लिस्ट

Corona cases: भारत में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली उन राज्यों शामिल हैं जहां लगभग रोज ही कोरोना बम फूट रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 284 मरीजों की मौत हुई है और 9,249 ठीक हुए हैं। इस तरह देश में अभी कोरोना के 1,22,801 एक्टिव मरीज हैं। इस बीच, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस (Omicron in India) भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के 23 राज्यों में अब तक 1525 केस सामने आ चुका हैं।

भारत में ओमिक्रोन के अब तक 1525 के सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 560 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 460 केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद 351 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है। गुजरात में 136 मरीज मिले हैं। दिल्ली में 57 मरीज ठीक हो चुके हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ओमिक्रोन के बीच ही डेल्टा वेरिएंट के मरीज भी बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन और डेल्टा के इस डबल अटैक ने कई राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। खासतौर पर महाराष्ट्र और दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

READ MORE: Covid-19: कक्षा 1 से 8 तक स्कूलाें में नियमित शिक्षण गतिविधियां  9 जनवरी तक रहेंगी बंद

Image