Omicron की डरावनी रफ्तार: देश में 24 घंटों के अंदर कोरोना के 1 लाख 41 हजार से अधिक नए मामले, ओमिक्रोन के 3,071 केस

Omicron वैरिएंट के खतरे के बीच भारत में कोरोना के नए मामलों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है। केंद्र द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना के 1 लाख 41 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। देशभर में कोरोना का नया वैरिएंट Omicron भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में Omicron के कुल 3,071 मामले सामने आ चुके हैं। इस नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों के अंदर 20 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,203 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार शाम दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 20,181 कोरोना के नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 48,178 हो गई है। जानिये किस राज्‍य में क्‍या हालात हैं।

दिल्ली में आए कोरोना के 20,181 नए मामले

शनिवार शाम दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 20,181 कोरोना के नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 48,178 हो गई है। संक्रमण दर बढ़कर 19.6 फीसद हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,869 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

READ MORE: खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 08.01.2022

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41,434 नए मामले सामने आए हैं। 9671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 1,73,238 हैं। ओमिक्रोन के 133 नए मामले आए हैं। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1009 मामले दर्ज किए गए हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,318 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल में 18 हजार से ज्यादा नए मामले

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 18,802 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8,112 लोग डिस्चार्ज हुए और 19 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 62,055 हैं। कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 19,883 हो गई है।

केरल

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,944 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,463 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। कोरोना के चलते 33 लोगों की मौत हुई है। कुल सक्रिय मामले 31,098 हैं।

आंध्र प्रदेश में दो लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 839 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 150 लोग डिस्चार्ज हुए और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 लाख 80 हजार 602 (20,80,602) हो गई है। कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,659 है। राज्य में अब तक कोरोना के चलते 14,503 जाने गईं हैं।

READ MORE: सीएल सैनी के जिलाध्यक्ष बनने पर मोर्निंग वॉक ग्रुप ने किया सम्मान

उत्तर प्रदेश में 6 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के अंदर 6,411 कोरोना के नए ​​मामले सामने आए हैं। इस दौरान 171 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 18,551 हो गई है। इनमें से होम आइसोलेशन में 18,184 लोगों को रखा गया है।

हरियाणा में 3,541 कोरोना के नए मामले

हरियाणा में पिछले 24 घंटों के अंदर 3,541 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 377 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। कोरोना के चलते दो की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 13,937 हो गई है।

छत्तीसगढ़ में 13,066 हुए कोरोना के सक्रिय मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,455 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की 13,066 हो गई है। कोरोना के मामलों में 7.43 प्रतिशत की सकारात्मकता दर देखी जा रही है।