कोरोना: एसएमएस में कोविड के लिए एडवांस क्रिटिकल केयर एंबुलेंस तैयार
जयपुर। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम से लेकर चिकित्सा प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवाई मानसिंह (एसएमएस) चिकित्सालय पहुंचे थे और सफाई सहित अन्य अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई थी। ऐसे में मंगलवार को चिकित्सा विभाग के आदेश पर एसएमएस सहित राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में व्यवस्थाओं की जांच की गई। इसमें ऑक्सीजन प्लांट, उपकरण, दवाई, बैड, स्वच्छता आदि की जांच की गई।
सुबह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप शर्मा अन्य चिकित्सकों के साथ ऑक्सीजन प्लांट की जांच करने पहुंचे। डॉ अचल ने बताया कि कोविड के लिए अलग से एडवांस क्रिटिकल केयर एंबुलेंस तैयार की है, जो केवल कोविड संक्रमित पेशेंट को रेफर करने या उनको लाने के लिए काम आएगी।
डॉ अचल के अनुसार यहां सभी ऑक्सीजन प्लांट एक्टिव हैं। करीब 900 मेट्रिक टन के तीन प्लांट के अलावा एक बड़ा प्लांट लगाया गया है। जो आईपीडी टावर के शुरू होने के बाद रन किया जाएगा। दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक है। एक डेडिकेटेड वार्ड भी कॉविड मरीजों के लिए बनाया है।
राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कोविड केस बढऩे लगे है। कोरोना ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट जेएन.1 के कारण इन केसों में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि राजस्थान में फिलहाल इस नए सब वेरिएंट का एक भी केस अभी नहीं मिला है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बाद राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी पिछले दिनों सभी अधिकारियों की बैठक के बाद राज्य में कोरोना के संबंध में एडवाइजरी जारी की थी। इसमें सभी संदिग्ध मरीजों की जांच करवाने और पॉजिटिव पाने वाले मरीज की जिनोम सिक्वेंसिंग के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढऩे पर हॉस्पिटलों में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत रहे। इसके लिए मंगलवार को सभी हॉस्पिटल के प्रमुखों को मॉकड्रिल करके अपने यहां मौजूद संसाधनों की जांच करने के भी निर्देश दिए गए।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5 नए केस मिले हैं। राजधानी जयपुर में 3 जबकि नागौर और अलवर में एक-एक मरीज मिला है। राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 25 हो गई है। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में आज कुल 143 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 3 केस पॉजिटिव पाए।