Samajwadi Party नेता फिर चर्चा में
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार उन्होंने हिंदू धर्म को धोखा करार दे दिया। एक कार्यक्रम में बोलते हुए मौर्य ने ये विवादित बयान दिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने सफाई भी दी।
Samajwadi Party के स्वामी प्रसाद मौर्य का यह बयान तब सामने आया है जब एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने महाब्राह्मण सभा में कहा था कि हिन्दू धर्म के खिलाफ टिप्पणियों पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं को नसीहत दी थी कि वो किसी भी धर्म और जाति को लेकर कोई टिप्पणी न करें। इसके बावजूद अब अखिलेश की चेतावनी को दरकिनार करते हुए मौर्य ने विवादित बयान दिया है, जिससे चर्चा शुरू हो गई है।
READ MORE: Ayodhya Ram Mandir: सांसद और विधायक तीन माह में ढाई करोड लोगों को अयोध्या पहुंचाएंगे
Samajwadi Party के स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा “हिंदू धर्म एक धोखा है। वैसे भी सुप्रीम कोर्ट ने 1995 में अपने आदेश में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, ये लोगों के जीवन जीने की एक शैली है।” उन्होंने और भी विवादित टिप्पणी “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने का एक तरीका है, की। प्रधानमंत्री मोदी भी कह चुके हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं है।”
Samajwadi Party नेता ने कहा कि “जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होतीं लेकिन यही बात स्वामी प्रसाद मौर्य कह देते हैं तो हिंदू धर्म, धर्म नहीं है बल्कि एक धोखा है, जिसे हम हिंदू धर्म कहते हैं वो कुछ लोगों के लिए धंधा है तो लोगों की भावनाएं आहत हो जाती हैं।” रामचरितमानस पर अपनी टिप्पणी से बड़ा विवाद करने के बाद सुर्खियों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले अगस्त में कहा था कि हिंदू धर्म एक “विश्वासघात” है।