नई दिल्ली। कोरोना धीरे-धीरे पैर फैला रहा है। ऐसे में ज्यादा प्रभावित वाले राज्यों सहित आसपास के राज्यों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना वारयरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4097 पहुंच गई है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत हुई है।
वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्षों में देशभर में कोरोना वायरस से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
बरतें सावधानी…
हाल ही में ठंड में इज़ाफ़ा होने के साथ-साथ कोरोना के मामलों में भी तेज़ी आई है। पांच दिसंबर तक रोज़ाना कोरोना के मामले कम आ रहे थे। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार अपने हाथ साबुन से धोना चाहिए। साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करें। खांसी या छींक आने पर अपना मुंह और नाक ढक लें। किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर डॉक्टर से जांच करवाएं।