चिड़ावा (झुंझुनूं)। चिड़ावा मार्ग पर सांवरिया होटल के पास गुरुवार सुबह बेकाबू कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई और पलटती हुई दीवार से टकराकर रुक गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
चिड़ावा सर्किल इंस्पेक्टर विनोद सामरिया के अनुसार हरियाणा के रोहतक जिले से चार लोग सुबह सीकर के लिए रवाना हुए। सीकर में उन्होंने कार सर्विस के लिए दे रखी थी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे चिड़ावा से झुंझुनूं की ओर 3 किमी आगे सांवरिया होटल के पास बेकाबू कार असंतुलित हो गई। इससे कार पेड़ से टकराई फिर पलटते हुए दीवार से टकराकर रुक गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह पिचक गई।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार में फंसे युवकों को राहगीरों की सहायता से मशक्कत से बाहर निकाला और एंबुलेंस से चिड़ावा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल में रोहतक (हरियाणा) निवासी मोनू (40) पुत्र रामनिवास और मिंटू (39) को मृत घोषित कर दिया। वहीं जोगेंद्र और राजेंद्र हादसे में गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को चिड़ावा झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। शव मॉर्च्युरी में रखवाए है।