बेकाबू कार ने पांच मजदूरों को कुचला, एक की मौत

गुस्साए ग्रामीणों ने कार में लगाई आग, पुलिस पर किया पथराव

फालना (पाली)। फालना थाना क्षेत्र के बेडल सड़क मार्ग पर गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे बेकाबू कार ने सड़क किनारे बाइक पर बैठे दो मजदूरों तथा पास ही नहर की सफाई कर रहे तीन अन्य मजदूरों को कुचल दिया जिसमें से एक की मृत्यु हो गई। चार अन्य घायलों का उपचार चल रहा हे।
फालना थाना प्रभारी महेंद्र सिंह खींची ने बताया कि फालना-बेड़ल मार्ग के किनारे बेड़ल निवासी कालूराम पुत्र खोगाजी चौधरी और हीराराम पुत्र भीमाजी अपनी-अपनी बाइक पर बैठे थे तथा फिरोजाबाद निवासी नरेश चंद पुत्र महाराज सिंह, चंद्रवीर सिंह पुत्र हरिसिंह व बांसवाड़ा निवासी देवीलाल पुत्र अमरसिंह से बात कर रहे थे। इस दौरान शाम करीब साढ़े 7 बजे सामने से आ रही कार ने पांचों को टक्कर मार दी। हादसे में बेड़ल निवासी हीराराम पुत्र भीमाजी की मौत हो गई वहीं घायलों को निजी हॉस्पिटल में इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया।

READ MORE: एक्शन में एसीबी…भू-वैज्ञानिक का ड्राइवर 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, भू-वैज्ञानिक फरार

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक कार के नीचे फंस गई। सूचना पर बाली सीओ राजेश यादव, फालना थाना प्रभारी महेंद्रसिंह खिंची पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। बाद में घटना स्थल पर जाम लगाकर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से कार चालक की गिरफ्तारी पर अड़ गए। ग्रामीणों का रोष इस कदर था कि रात करीब साढ़े 9 बजे कार को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस के समझाने पर भी ग्रामीणों का रोष कम नहीं हुआ और पथराव करना शुरू कर दिया जिससे पुलिसकर्मी अल्ताफ के भी चोट आई। उग्र ग्रामीणों के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा। बाद में सुमेरपुर, बाली और सांडेराव से अतिरिक्त जाब्ता बुलाना पड़ा। रात करीब 2 बजे जेसीबी की सहायता से कार को हटाया। रात करीब 12 बजे एसपी डॉ. गगनदीप सिंघला भी मौके पर पहुंचे। करीब 1.30 बजे उन्होंने परिजनों से मुलाकात की।
शुक्रवार सुबह ग्रामीण पीड़ित परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी आदि अपनी मांगों के संबंध में मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए और शव नहीं उठाने तथा आंदोलन करने की चेतावनी दी। धरने पर बाली एएसपी हर्ष रतनू, उपाधीक्षक राजेश यादव, उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक पैरवा गांव निवासी प्रिंस था जिसके पिता का जालोर में कार का शोरूम है। प्रिंस जालोर में रहता है और किसी काम से अपने गांव शेरवा जा रहा था। आरोप है कि चालक नशे में था।