Sports: 50वीं शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023
Games: गंगापुर सिटी। 50वीं शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 में राज्य स्तर पर राजकीय सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में भाग लेने के लिए भरतपुर संभाग जिला गंगापुर सिटी से मंगलवार को खेल टीम रवाना हुई।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीणा एवं स्पोर्ट्स प्रभारी करनफूल मीणा खेल टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित होंगी। यहां सभी मण्डलों से विभिन्न खेलों में जीती हुई टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
Sports
राज्य स्तरीय आयोजन में राज्य स्तर के अधिकारी और वरिष्ठ राजनीतिज्ञोंं के शामिल होने की संभावना है। गंगापुर सिटी जिले से प्रशासनिक अधिकारी हेमराज शर्मा, राधेश्याम मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अरविन्द खण्डेलवाल, उदय चन्द मीणा, नेत्रपाल गौतम, पंकज बंसल, राजेंद्र लोधा, वरिष्ठ सहायक आशीष आत्रेय, वरिष्ठ सहायक नीरज वर्मा, सुरेंद्र सिंह राजपूत, प्रेम प्रकाश शर्मा, कनिष्ठ सहायक मयंक बंसल ने हिस्सा लिया।