वाणिज्यिक कर विभाग का जनसम्पर्क पखवाडा: एमनेस्टी स्कीम का उठाएं लाभ

हिण्डौनसिटी। राज्य सरकार की ओर से बजट 2021-22 में घोषित एमनेस्टी स्कीम 2021 की जानकारी देने के लिए वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त भरतपुर की ओर से हिण्डौनसिटी में टैक्स बार एसोसिएशन एवं व्यापार संघ प्रतिनिधियों को एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाडा के बारे में जानकारी दी गई। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि एमनेस्टी स्कीम 2021 के प्रथम फेज में विलिंगनेस लगाने की विधि की तिथि राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक बढा दी है। उन्होंने बताया कि 16 से 31 जुलाई तक एमनेस्टी जन सम्पर्क पखवाडें के दौरान बाकीदारों को बकाया मांग की जानकारी दी जाएगी। वृत्त करौली में अभियान के अन्तर्गत अब तक 369 व्यवहारियों से सम्पर्क किया गया। इन पर विभाग की 3.28 करोड रुपए बकाया राशि है। पखवाडे के दौरान 369 व्यवहारियों में से 118 व्यवहारियों के द्वारा इस स्कीम का लाभ लेने के लिए विलिंगनेस प्रस्तुत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक स्कीम की ऑनलाइन विलिंगनेस लगाकर व्यापारी प्रथम फेज में फायदा उठा सकते हैं। व्यवहारियों को पेनल्टी, लेट फीस एवं ब्याज में 100 प्रतिशत छूट एवं मूल कर राशि में भी छूट दी जा रही है। द्वितीय फेज की अवधि 1 अगस्त से ३१ अगस्त तक है तथा तृतीय फेज की अवधि 1 सितम्बर से 31 सितम्बर है, इसमें कर की राशि में प्रथम फेज की तुलना में कम छूट दी गई है। उन्होंने व्यापारिक संघों एवं टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों से अपील की है कि जिन व्यवहारियों पर विभाग की किसी भी समय की मांग बकाया चल रही है, उसके लिए तत्काल एमनेस्टी स्कीम में विलिंगनेस लगाए व बकाया मांग का निस्तारण कराएं। इस अवसर पर वाणिज्यिक कर अधिकारी राजेश कक्कड, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी भरतलाल मीना, मदनमोहन मीना, मनराज मीना सहित टैक्स बार एसोसिएशन व विभिन्न व्यापार संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।