
अब तक 281 व्यवहारियों से किया सम्पर्क, 3 करोड़ रुपए की छूट का अब तक लिया लाभ
गगापुर सिटी। राज्य सरकार की ओर से जारी एमनेस्टी स्कीम 2021 के प्रचार प्रसार एवं व्यापारी संघ, टैक्स बार एसोसिएशन की परेशानियों के समाधान के लिए संभाग के उपायुक्त (प्रशासन) शिवदयाल मीना एवं वाणिज्यिक कर अधिकारी राजपाल सिंह बेनीवाल के तत्वावधान में वाणिज्यिक कर विभाग, गंगापुर सिटी के कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त (प्रशासन) ने बताया कि योजना के प्रथम फेज की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। आयुक्त के निर्देशानुसार बकायादारों से विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यक्तिश: 16 से 31 जुलाई तक एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाड़े में सम्पर्क कर बकाया मांग एवं एमनेस्टी स्कीम में मिलने वाली छूट के बारें में दी जा रही जानकारी के बारें में बताया। उक्त पखवाड़े में अब तक 281 व्यवहारियों से सम्पर्क किया गया, जिन पर विभाग की 129 लाख की मांग बकाया चल रही है। साथ ही बताया कि जिला सवाई माधोपुर के व्यवहारियों ने अभी तक मात्र 57 लाख रुपए जमा करवाकर 3 करोड रुपए की छूट का लाभ प्राप्त किया है।
उन्होनें बताया कि स्कीम के प्रथम फेज में व्यवहारी 31 जुलाई तक ऑनलाइन बिलिंग लगाकर ब्याज,पेनल्टी, शास्ती में छूट का फायदा प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार द्वितीय फेज की अवधी 1 अगस्त से 31 अगस्त तक रहेगी, जिसमें प्रथम फेज की तुलना में कर में 5 प्रतिशत कर की कम छूट दी गई है। तृतीय फेज की अवधि 1 सितम्बर से 31 सितम्बर 2021 तक रहेगी, जिसमें कर में कोई छूट नहीं रहेगी। उन्होंने व्यापारी संघ, उद्योग के प्रतिनिधियों एवं टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों से अनुरोध किया कि जिन व्यवहारियों पर विभाग की किसी भी समय की, मांग बकाया चल रही है, उसकी तत्काल एमनेस्टी योजना में बिलिंग लगवाकर, बकाया फार्म जमा करवाकर, छूट का फायदा लेते हुए निस्तारण करवाएं।
इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार झाम, अनाज मंण्डी व्यापार संघ अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता, दिनेश सिंघल, रिको अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, खाण्डसारी व्यापार संघ अध्यक्ष भगवान सहाय, टैक्स बार एसोसिएशन से सी.ए अभिषेक गुप्ता एवं एडवोकेट गंगाप्रसाद गुप्ता, कैलाश शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, पवन बंसल आदि उपस्थित रहे।