रच दिया इतिहास: लॉयन्स क्लब गरिमा ने कराए 6224 आँखों के नि:शुल्क ऑपरेशन

अब तक 102 निशुल्क शिविर, 6224 नेत्र रोगियों की आँखों को मिली नई रोशनी

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा ने अब तक 6224 आँखों के नि:शुल्क ऑपरेशान कराकर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से प्रत्येक शनिवार को जयपुर रोड स्थित सीपी हॉस्पिटल में आयोजित किए जा रहे निशुल्क नेत्र चिकित्सा (लैंस प्रत्यारोपण) शिविरों में बड़ी संख्या में मोतियाबिंद रोग से ग्रसित व्यक्तियों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाकर नवीन रोशनी प्रदान किए जाने का पुनीत सेवा कार्य बदस्तूर जारी है।

LIONS CLUB GARIMA अध्यक्ष लॉयन डॉ. आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा फऱवरी 2019 में प्रथम निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था, जिसकी अभूतपूर्व सफलता से प्रेरित होकर क्लब द्वारा क्षेत्र से मोतियाबिंद को मिटाने का संकल्प लेते हुए साप्ताहिक रूप से इस पुनीत सेवा प्रकल्प को किया जाने का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में श्री श्याम पैरामेडिकल संस्थान दौसा के तकनीकी सहयोग से सीपी हॉस्पिटल में प्रत्येक शनिवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाकर मोतियाबिंद से ग्रसित रोगी की आँखों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लैंस प्रत्यारोपण किया जा रहा है।

LIONS CLUB GARIMA सचिव एवं नेत्र चिकित्सा शिविर समन्वयक लॉयन मुकेश राजाराम मीना ने बताया कि क्लब द्वारा गत शनिवार तक 102 निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के माध्यम से कुल 1087& नेत्ररोगियों की आँखों का परीक्षण किया जाकर मोतियाबिंद से ग्रसित 6224 व्यक्तियों को लैंस प्रत्यारोपण किया जाकर आँखों की नई रोशनी प्रदान की जा चुकी है।

LIONS CLUB GARIMA के चार्टर अध्यक्ष लॉयन सौरभ बरडिया द्वारा इस क्लब की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इस सेवा कार्य में सहयोग देने वाले प्रत्येक लॉयन सदस्य एवं भामाशाहों की सराहना करते हुए कहा कि यह लॉयन्स क्लब गरिमा के सभी सदस्यों के सामूहिक संकल्प का परिणाम है, जिसके द्वारा क्लब विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से पीडि़त मानवता की सेवा के लिए तन-मन-धन से कार्य करते हुए अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

LIONS CLUB GARIMA के पूर्व अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर) ने इस अवसर पर क्षेत्र के सभी भामाशाहों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वो लॉयन्स क्लब गरिमा की मुहिम के साथ जुड़कर “मोतियाबिंद मुक्त गंगापुर” में अपना योगदान अवश्य दें। लॉयन्स क्लब गरिमा द्वारा नियमित रूप से प्रत्येक शनिवार को इस निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोई भी नेत्र रोगी मात्र अपने आधार कार्ड की प्रति प्रस्तुत कर इस शिविर का लाभ उठा सकता है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा पूर्ण जांच की जाकर मोतियाबिंद रोगी की आँखों का लैंस प्रत्यारोपण निशुल्क किया जाता है।