प्राथमिकता से जीएसटी रिर्टन फाइल करने पर मिला सम्मान

फर्म मालिक को मिला सम्मान-पत्र

  • गंगापुरसिटी. शहर की एक व्यापारिक फर्म को 31 मार्च 2021 तक प्राथमिकता से जीएसटी रिटर्न फाइल करने व सतत रूप से राष्ट्र के निर्माण में योगदान के मद्देनजर वित्त मंत्रालय से सम्मान पत्र मिला हैं। फर्म गणेशलाल मदनलाल के मालिक रमेशचंद रौंसी वाले को सम्मान-पत्र दिया गया है। भारत सरकार के केन्द्रीय बोर्ड द्वारा अप्रत्यक्ष कर एवं उत्पादन शुल्क संप्रेक्षण के तहत रमेशचंद की फर्म गणेशलाल मदनलाल को 31 मार्च 2021 तक प्राथमिकता से जीएसटी रिटर्न फाइल करने व सतत रूप से राष्ट्र निर्माण योगदान के फलस्वरूप सी.बी.आई.सी. अध्यक्ष अजीत कुमार के हस्ताक्षर द्वारा सम्मान-पत्र प्रदान किया गया है। रमेशचंद ने बताया कि देश की उन्नति में फर्म का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस संदर्भ में भारत सरकार ने सम्मान-पत्र प्रदान कर हमारा हौंसला बढ़ाया है। इससे कार्य को लेकर उत्साह बढऩे के साथ हमारी कामयाबी में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ऑन नेशन टैक्स मार्केट जीएसटी के तहत फर्म की ओर से जीएसटी का प्राथमिकता से भुगतान किया गया। उन्होंने सम्मान के लिए भारत सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि किसी भी उद्योग-व्यापार में नेक नीयत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसा प्रयास करते रहेंगे।