विधायक के बयान पर पूर्व विधायक ने दी प्रतिक्रिया

गंगापुरसिटी. पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने रविवार को चम्बल योजना के तहत निर्मित टंकी के उद्घाटन के मौके पर विधायक रामकेश मीना के द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विधायक मीना को सच को स्वीकार करना चाहिए। पूर्व विधायक ने बयान में कहा है कि योजना में मीना का एक प्रतिशत भी योगदान नहीं है। गुर्जर ने कहा कि विधायक अनर्गल भाषा बोल कर पांचना के पेच को सुलझाने के स्थान पर उलझाना चाहते हैं ताकि उन्हें राजनीतिक फायदा मिलता रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पहल करनी चाहिए। हम चाहते हैं कि पांचना के मुद्दे को सुलझाना चाहिए। विधायक की ओर से हॉस्पिटल के लिए जमीन आवंटन सम्बन्धी बयान को लेकर पूर्व विधायक ने कहा कि विधायक ने ना तो हॉस्पिटल को 100 से 150 बैड और ना 150 से 200 बैड का कराया।
गुर्जर ने कहा कि वर्ष 2003 में तत्कालीन चिकित्सा मंत्री ने डॉ. दिगम्बर सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओंं की मांग पर अस्पताल को 150 बैड से 200 बैड कराया। विधायक इसका श्रेय लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने हॉस्पिटल का दौरा कर इसे शहर से बाहर बनाने की आवश्यकता महसूस की और पहला ईओ नोट भी उसी समय पुटअप हुआ था। पूर्व विधायक ने कहा कि हमने हॉस्पिटल के लिए हिण्डौन पुलिया के पास एनएच पर जमीन चिह्नित की थी। साथ ही सभी विभागों के लिए आगामी 50 वर्षों की आवश्यकता के लिहाज से जमीन चिह्नित की थी।