गंगापुर सिटी। हायर सैकण्डरी रोड, शुभलक्ष्मी मिल के पास आरोग्य साधना योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ एडीएम नवरत्न कोली के मुख्य अतिथि में हुआ।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन एवं डॉक्टर अरुण प्रताप सिंह तोमर रहे। अध्यक्षीय भाषण में एसडीएम विजेन्द्र मीना ने इस संस्थान की गंगापुर सिटी के लिए एक महती आवश्यकता बताया। उन्होंने बताया कि अब तो यह साबित हो चुका है कि लोग पुणे प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की तरफ आकर्षित हो रहे हैं एवं कई असाध्य बीमारियों का इलाज भी प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग द्वारा ही संभव है।
एडीएम नवरत्न कोली ने गंगापुर सिटी के लोगों से ज्यादा से ज्यादा इस चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ लेने की बात कही। एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपने जीवन में एवं अपनी दिनचर्या मे स्थान देना चाहिए। योग के द्वारा मानसिक शारीरिक एवं किसी भी प्रकार के तनाव को दूर किया जा सकता है। तहसीलदार जैमन ने भी गंगापुर सिटी में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के खुलने पर प्रसन्नता जाहिर की एवं उन्होंने कहा कि हम जैसे प्रशासनिक अधिकारी भी इस सुविधा से लाभान्वित हो सकेंगे।
चिकित्सा केंद्र की निदेशक सुश्री डॉक्टर कमलेश दीदी एवं मुख्य चिकित्सक डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस संस्थान में असाध्य रोगों की साध्य चिकित्सा प्राप्त प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा जैसे मोटापा, थायराइड, शुगर, बीपी, कमर दर्द, गठिया, बाय, घुटने का दर्द, मनोचिकित्सक, पेट से संबंधित विकार, एप्पल गैस, बदहजमी, एसिडिटी, अल्सर आदि का इलाज प्राकृतिक तरीकों से योग, हवा, मिट्टी, पानी से किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद गोयल पत्रकार ने किया। कार्यक्रम में लॉयंस क्लब गरिमा एवं केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, केमिस्ट एसोसिएशन सचिव ओम प्रकाश अग्रवाल, लॉयंस क्लब सचिव मनीष सागवान, सौरभ बरडिया, सेल टैक्स ऑफिसर आशीष शर्मा, लॉयंस क्लब गंगापुर सिटी अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता बीओबी, दिनेश सिंघल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, अपना घर से डॉ. एन. आर. मीणा, दिनेश मालधनी, राजेंद्र गर्ग बीआर मेडिकल, विजेंद्र सुरैया बजरंग मेडिकल एजेंसी, प्रकाश शर्मा बंटी मेडिकल, डॉक्टर हरिचरण गुप्ता, होम्योपैथी चिकित्सक एवं योगाचार्य रमेश चंद गुप्ता (गहरौली वाले), दीपक कुमार अग्रवाल, विष्णु कुमार एमआर, विष्णु एलआईसी, कैलाश हूंची गिर्राज एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।