कुहू इंटरनेशनल स्कूल: बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान

गंगापुरसिटी। नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल का सीनियर सैकण्डरी परीक्षा परिणाम विगत कई वर्षों से लगातार श्रेष्ठ रहा है। इस परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी परीक्षा परिणाम में विद्यालय की तीन छात्राओं ने 100 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन किया है। विद्यालय की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक नियमित रूप से अध्ययनरत रही छात्रा कुमकुम वर्मा ने 2 वर्ष पहले कक्षा 10 में 98.33 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम व एससी कैटेगिरी में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उसी छात्रा ने इस वर्ष सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार छात्रा सानिया शेख ने दसवीं में 97.67 प्रतिशत व बारहवीं में 100 प्रतिशत, छात्रा रचना खटाना ने दसवीं में 94.67 प्रतिशत व बारहवीं कक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। छात्र सुनील प्रजापत ने 99.40 प्रतिशत, चंद्रशेखर तिवारी ने 99.20, खुशी सैनी ने 99.20, प्रियंका यदुवंशी ने 99.20, निहारिका महावर ने 99.20, देशराज बैंसला ने 99.20 व विष्णु सोनी ने 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में अनुज पोसवाल ने 97.40, भग्वेन्द्र सिंह गुर्जर ने 97.40 व वर्षा गुप्ता ने 97.20 प्रतिशत तथा कला वर्ग में देवेश प्रजापत ने 98.40, अभिषेक मीना ने 94.00 व अर्चना शर्मा ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक हेमन्त कुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।