नगर परिषद पर रोडे अटकाने का आरोप: ज्योतिबा फूले मूर्ति के लिए सीएम को भेजा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। सवाई माधोपुर के भैरू दरवाजे के पास महात्मा ज्योतिबा फूले व सावित्री बाई फूले की मूर्ति को लेकर नगर परिषद व अन्य विभागों की ओर से एनओसी जारी किए जाने के बाद भी मूर्ति लगाने में नगर परिषद द्वारा अवरोध लगाए जाने की शिकायत कर सोमवार को सर्वसमाज की ओर से सैनी समाज जिलाध्यक्ष सचिन सैनी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मूर्ति लगाने के बारे में प्रशासन को निर्देश देने की मांग की गई हैं।

युवा सैनी समाज तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी ने बताया कि नगर परिषद के क्रमांक 2021-22/ 2947 दिनांक 28-6-2021 निविदा सूचना द्वारा शहीद स्मारक निर्माण कार्य खंडार शहर मार्ग पर भैरू दरवाजे के पास सवाई माधोपुर टेंडर दिनांक 15-७- 21 को खोलने के ध्यान में लाया गया। इसके फलस्वरूप नगर परिषद सवाई माधोपुर के द्वारा टेंडर दिनांक 15-7-21 को खोलने की कार्यवाही नहीं की गई, जबकि नगर परिषद द्वारा पूर्व में दिनांक 9-4-21 को अनापत्ति पत्र सैनी माली समाज जिला सवाई माधोपुर को दिया जा चुका है। ज्ञापन में बताया है कि नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा एक स्थान के लिए दो प्रकार के पत्र दिनांक 9-4-21 एवं ई निविदा दिनांक 28-6-21 जारी किए गए, जो कि महात्मा फूले की मूर्ति लगाए जाने में अवरोध कर साजिश की जा रही है। इस स्थान पर मूर्ति लगाने के लिए जिला माली सैनी समाज के प्रतिनिधि सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार से भी मिल चुके हैं, लेकिन मूर्ति लगाने को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। नगर परिषद की ओर से नियम विरूद्ध रोडे अटकाए जा रहे हैं। इससे समाज में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में भैरू दरवाजे सवाई माधोपुर पर दलित पिछड़ों के महानायक सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फूले की मूर्ति लगाए जाने के लिए सवाई माधोपुर विधायक, प्रशासन व नगर परिषद सवाई माधोपुर को आवश्यक कार्यवाही करने करने के लिए निर्देश देने की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सचिन सैनी, जिला प्रवक्ता राजेश सैनी, युवा तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, मानसिंह, रामकेश पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, भरत लाल, धनसिंह अमरगढ़ चौकी, सीताराम गुर्जर, रिंकू जाट बड़ौदा, पप्पू मुंशी, प्रेमराज मिर्जापुर, घनश्याम गहलोत ट्रैक्टर, मोहरसिंह, महेश मीणा, जमुना लाल बैरवा, मोतीलाल सरपंच, राधेश्याम नौगांव, हंसराज मिर्जापुर, दिनेश, बच्चू, हरकेश, बबलू, टिंकू, छोटेलाल, गिर्राज ठेकेदार, हंसराज गंडाल, हंसराज मिर्जापुर, मुनेश बगीची, जगदीश नौगांव, प्रधुमन रेती, राजू मिर्जापुर, बंटी छाबा, महेश महूकलां, राजेश चक बाढ, रामकेश ईदगाह मोड़, बबलू जलोखरा, मनोज बालाजी, विष्णु सैनी, बृजेश चौकी सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे।