फुलवारी से महकाएंगे आंगन, पौधों की हो रही बिक्री

गंगापुरसिटी। मानसून का मौसम आने के साथ ही लोग अपने घरों के आंगन को फुलवारी से महकाने की तैयारी में हैं। इसके लिए लोगों को फूल, बेल व फलों के पौधे उपलब्ध कराने के लिए मिनी सचिवालय के सामने पौधों की बिक्री शुरू की गई हैं। यहां पर हर प्रकार के पौधे विक्रय के लिए उपलब्ध है। हालांकि अभी मानसून की अच्छी बारिश नहीं हुई है, लेकिन यहां पर पौधे खरीदने वाले लोग पहुंच रहे हैं। पौधे विक्रेता करौली निवासी भैंरोसिंह माली ने बताया कि उनके यहां पर हर प्रकार के फूल, फल व छायादार पौधे उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वे आगरा से पौधे लाए हैं। यह पौधे है उपलब्ध
भैंरोसिंह ने बताया कि यहां पर फिलहाल फूल के पौधों की मांग अधिक हैं। मोगरा, चमेली, रातरानी, गुलाब, गुडहल, हरसिंगार के पौधे हैं। बेलदार पौधों में मधुमालती व गुलाबी फूल वाली मगन की बेल उपलब्ध हैं। वहीं छायादार पौधों में करंज, कदम्ब, अशोक, फलों में आम, चीकू, पपीता आदि के पौधे सहित शोपीस वाले पौधे भी हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के दौर में करीब तीन माह तक पौधों की मांग रहती है।