एडीएम नवरत्न कोली की मार्मिक अपील: गंगापुर बने ग्रीन जोन

गंगापुर सिटी एडीएम नवरत्न कोली ने गंगापुरवासियों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आओ हम सब मिलकर सवाई माधोपुर जिले को ग्रीन जोन बनाएं। उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी के सभी लोग कोरोना को हराने के लिए दिलो-जान से कोशिश कर रहे हैं। जिला ऑरेंज जोन में है, अगर हम सभी कोशिश करें तो यह कुछ दिनों में निश्चित रूप से ग्रीन जोन में आ जाएगा। इसके लिए हम सबको सरकार द्वारा निर्धारित लॉकडाउन की पूरी तरह पालना करनी है। जो व्यक्ति होम क्वारेंटाइन है उन्हें पूर्णतया आइसोलेशन में रहना है। सार्वजनिक स्थलों पर जाते समय सभी लोगों को मास्क पहनना है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी है। हाथों को साबुन से नियमित रूप से धोते रहना है। हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करना है। हमारी लोकेलिटी में यदि किसी व्यक्ति के पास वास्तव में खाद्य सामग्री नहीं है तो उसकी मदद करनी है। हमारे क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को तत्काल देनी है। सभी लोगों को यह सुनिश्चित करना है कि बाहर से आए सभी लोग स्क्रीनिंग के बाद 14 दिन तक पूर्णतया अपने घरों में आइसोलेशन में रहें। गंगापुर सिटी की नगरीय सीमा में वर्तमान में कर्फ्यू लगा हुआ है, ऐसी स्थिति में ओरेन्ज जोन में जो छूट मिलती है वह हमें फिलहाल नहीं मिल सकेगी लेकिन गंगापुर सिटी की नगरीय सीमा के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में बामन बड़ौदा को छोड़कर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार नियमानुसार छूट दी गई है। सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल और लॉकडाउन की पूर्णतया पालना करके हम सभी गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर जिले को निश्चित रूप से ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में ले आएंगे, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।