जयपुर। कोरोना वायरस माहमारी के चलते केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन 3.0 लागू किया गया है। जिसके अनुसार जयपुर को रेड जोन में चिन्हित किया गया है। इसके दिशा निर्देशानुसार सार्वजनिक परिवहन सेवा जैसे रेल, हवाई यात्रा व मेट्रो सेवाओं को पूर्णत: बंद रखा गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जयपुर मेट्रो ने जनहित में यह निर्णय लिया है कि जयपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं 17 मई तक पूर्णत: बंद रहेगी।
जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि जयपुर मेट्रो ने यह कदम कोरोना वायरस के फैलाव व प्रकोप को रोकने के लिए कर्मचारियों तथा यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया है।