कई स्थानों पर नहीं फेरोकवर
रहता है दुर्घटना का खतरा
गंगापुरसिटी। शहर में एलएण्डटी के सीवरेज और अमृत योजना के कार्य में लापरवाही के चलते जगह-जगह टूटी सड़के और अब दो दिन के चल रही बारिश और बंूदाबादी के बीच खुले मैन हॉल लापरवाही की तस्वीर बयां कर रहे हैं। शहर के प्रमुख स्थान हो या मोहल्ले की गलियां, सभी जगह खुले मैन हॉल अनदेखी की कहानी कहने को काफी है। फेरोकवर नहीं लगे होने से नागरिकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे राह को आवागमन के लिए सुविधाजनक बनाना नगर परिषद का कार्य है। हालांकि नगर परिषद की ओर से अधिकांश स्थानों पर फेरोकवर लगाए गए हैं, लेकिन शहर में अभी भी कई स्थानों पर मैन हाल खुले पड़े है, जो कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। खुले मैन हॉल के अलावा वाहनों के धंसने की घटनाएं भी सामने आ चुकी है।
शहर में ट्रक यूनियन, पुरानी अनाज मंडी, उदेई मोड सहित अन्य स्थानों पर बीच सड़क मैन हॉल खुले पड़े हुए हैं। इसके चलते राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन करने वाले व्यक्ति ही नहीं मैन हॉल के आसपास दुकान संचालित करने वाले व्यक्ति भी इस समस्या से परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि मैन हॉल खुले होने के कारण समस्या है। इसके अलावा टूटी सड़क के कारण बने गड्ढों की दिक्कत भी पेश आ रही है। इसके चलते आए दिन वाहन गिरने की घटनाएं भी सामने आती रहती है। इस बारे में अवगत कराने के बाद भी समस्या को लेकर नगर परिषद की ओर से ढिलाई बरती जा रही है। इधर, नगर परिषद के आयुक्त दीपक चौहान ने बताया कि इस बारे में जानकारी लेकर खुले मैन हॉल को ढकवाने का कार्य किया जाएगा।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/