लायन्स क्लब गरिमा बोर्ड मिटिंग: कुशाल लेक मिनी बायपास के सौंदर्यीकरण का उठाया बीड़ा

गंगापुरसिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा की बोर्ड बैठक में क्लब द्वारा उदेई मोड़ से होटल मंगलम पैलेस होते हुए कुशाललेक स्थित मिनी बायपास के सौंदर्यकरण का निर्णय किया गया है।
क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रवाल सागवान ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष सभापति शिवरतन अग्रवाल ने इस बारे में सहमति दे दी है। इसके लिए क्लब का आभार जताते हुए शहर के विकास में क्लब की ओर से किए जा रहे इस कार्य में नगर परिषद की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
सचिव सचिन बंसल ने बताया की क्लब की इस मुहिम के तहत शुक्रवार सुबह 7 बजे पौधरोपण किया जाएगा। लायंस क्लब के जोन चैयरपर्सन लायन पंकज मंगलम द्वारा क्लब गरिमा द्वारा लगाए जा रहे पौधों की नियमित सार- संभाल की जिम्मेदारी ली गई। क्लब प्रशासक कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर) ने बताया कि कुशाललेक के इस सौंदर्यीकरण के तहत पौधरोपण के अतिरिक्त क्लब द्वारा साफ-सफाई एवं लाइट सहित अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का भी नगर परिषद के सहयोग से ध्यान रखा जाएगा ताकि सुबह भ्रमण पर आने वाले लोगों को शुद्ध वातावरण मिले। शहर के बहुप्रतीक्षित कुशाललेक प्रोजेक्ट के विकास में भी योगदान मिलेगा।
इसके लिए ओम अग्रवाल व लक्ष्मी नारायण अग्रवाल को संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सोमवृत अग्रवाल, सौरभ बरडिय़ा, आशीष कुमार शर्मा, मुकेश राजाराम मीणा, पंकज जैन, मयंक अग्रवाल सहित लायंस क्लब करौली अध्यक्ष नितेश गोयनका मौजूद थे।