निजी अस्पताल भी बढ़ाएं कोविड रोगियों के लिए बैड : मुख्यमंत्री
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस विकट दौर में जीवन रक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे देखते हुए निजी अस्पताल भी कोविड रोगियों के लिए बैड की संख्या बढ़ाएं और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दरों पर ही इलाज उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग की टीम यह सुनिश्चित करें कि लोगों को निजी अस्पतालों में उपचार को लेकर कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन, शादियों, प्रदूषण एवं सर्दी के कारण आगामी समय में संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए राजकीय एवं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन एवं आईसीयू बैड सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार जरूरी है।
वैक्सीन पर अच्छी खबर
अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक की जॉइंट कोरोना वैक्सीन फेज-3 ट्रायल में 95 प्रतिशत असरदार रही है। कंपनी ने कहा- उम्रदराज लोगों पर भी वैक्सीन कारगर रही और इसके कोई सीरियस साइड इफेक्ट नहीं दिखे। फाइजर इसी साल वैक्सीन के 5 करोड़ डोज बनाने की तैयारी में है।
राज्यपाल की गोआ की पूर्व राज्यपाल के निधन पर शोक संवेदना
राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोआ की पूर्व राज्यपाल और साहित्यकार श्रीमती मृदला सिन्हा के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
मिश्र ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. श्रीमती सिन्हा संवेदनशील, मृद और जन सरोकारों की पैरोकार आदर्श लेखिका और राज्यपाल थीं।
उन्होंने श्रीमती सिन्हा के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए ईश्वर से पुण्यात्मा को चिर शांति प्रदान करने और उनके शोक संतप्त परिजनों को यह भारी दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
लद्दाख में सेना की तैयारी
चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय सेना ने लद्दाख में तैनात रहने वाले सैनिकों के लिए मॉडर्न हाउसिंग तैयार की है। इससे सर्दियों के मौसम में भारतीय सेना की ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ेगी। सेना ने कहा- नई हाउसिंग में बिजली, पानी, हीटिंग की सुविधा के साथ सफाई का खास ध्यान रखा गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर होगा सम्मान
जयपुर मेें अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष योग्यजनों को सम्मानित करने के लिए चयन हेतु बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) इकबाल खान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसके अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर सम्मानित करने हेतु जयपुर शहर में 10 आवेदन पत्रों में से 8 प्रस्तावों एवं जयपुर ग्रामीण में 2 प्रस्तावों की जिला स्तरीय समिति द्वारा अभिशंसा की गई।
देश की पहली गौ-केबिनेट
देश की पहली गौ-कैबिनेट मध्यप्रदेश सरकार बनाने जा रही है। यह गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यह जानकारी दी। गौ-केबिनेट में पशुपालन, वन, पंचायत-ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग शामिल होंगे।
बचपन बचाने का सम्मान
दिल्ली के समयपुर बादली में तैनात हेड कांस्टेबल सीमा ढका को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिलेगा। सीमा ने महज 3 महीने में 76 लापता बच्चों को ढूंढ निकाला है। इनमें से 56 बच्चों की उम्र 14 साल से कम है। सीमा ने जिन बच्चों को खोजा, उनमें से कई बिहार और बंगाल में मिले थे।
हादसे में खत्म हुआ परिवार
गुजरात के वडोदरा के पास बुधवार को नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। इनमें पति-पत्नी, उनका बेटाए बेटी और चचेरा भाई शामिल है। इस परिवार में एक लड़के सुरेश जिंजाला की सगाई हो चुकी थी और अगले महीने ही उसकी शादी होने वाली थी।
अमेरिका का अलास्का स्टेट बेहद खूबसूरत
अमेरिका का अलास्का स्टेट बेहद खूबसूरत होने के साथ ठंडा भी है। यहां का एक शहर है उतकियागविक। इस शहर में 18 नवंबर को आखिरी बार सूरज नजर आया था। अब यहां 23 जनवरी को ही सूरज दिखेगा। यानी 65 दिन तक लोग अंधेरे में ही रहेंगे। इसे ’65 डेज ऑफ डार्कनेसÓ कहा जाता है। यहां गर्मी में सूरज भी 2 महीने तक निकला रहता है।