-जांच शिविर भी आयोजित
गंगापुर सिटी। भारत विकास परिषद गंगापुर शहर की चारों शाखाओं की ओर से 10 से 24 जुलाई तक आयोजित फिटनेस चैलेंज कार्यक्रम के तहत सोमवार को चर्च ग्राउण्ड पर फिटनेस आइकॉन को फिटनेस आइकॉन अवार्ड प्रदान किया गया। साथ ही विवेकानंद शाखा की ओर से रिया हॉस्पिटल के सहयोग से शुगर व बी. पी. जांच शिविर लगाया गया। वंदेमातरम् के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजेन्द्र सिंघल व प्रांतीय नेत्र चिकित्सा प्रभारी विश्वबंधु आर्य ने फिटनेस आइकॉन अवार्ड प्रदान किए। रिया हॉस्पिटल की टीम द्वारा करीब 100 लोगों की शुगर व बी. पी. की जांच की गई। कार्यक्रम मेें अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संतोष बंसल, सचिव मयंक शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष सिंहल, दीनदयाल गुप्ता,अवनीश गुप्ता, गोविन्द गोयल, पवन शर्मा, विकास खंडेलवाल, मनोज हेमनानी, विनोद सिंहल, अनिल गुप्ता, संजय बंसल, महेश गुप्ता, राजेन्द्र छीपा, मनोज गुप्ता, अरविन्द रावत, सीमा रावत, सीमा आर्य, मंजू सिंहल आदि मौजूद थे।