15 March 2021: सवाईमाधोपुर की महत्वपूर्ण खबरें

Print allIn new window
बिजली, पानी व अन्य विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य विभागों के कार्याे की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता से जिले में पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली तथा आगामी गर्मियां में लोगो को पेयजल की परेशान नहीं हो, इसके लिये प्रत्येक गांव और शहर का कंटेंजेंसी प्लान तैयार रखने तथा समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा की तथा इसमें शामिल गांवों की संख्या बढाने के निर्देश दिये। इस मिशन में शामिल जिले की विभिन्न जनता जल योजनाओं के सम्बंध में भी विस्तार से चर्चा की। अधिशासी अभियंता पीएचईडी ने जिले में स्वीकृत कार्यों, हैंडपंप की स्थिति तथा उनकी प्रगति के बारे में जानकारी दी।
बैठक में कलेक्टर ने गर्मी को देखते हुए टैंकरों से पेयजल सप्लाई के संबंध में समीक्षा करते हुए समुचित व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए। वर्तमान में जिले में कोहली प्रेमपुरा एवं पिपलाई में टैंकर से पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पेयजल की गुणवत्ता की जांच के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में एक्सईएन पीएचईडी से डिफ्लोराइडेशन यूनिट एवं विद आउट डीएफयू वाली पेयजल यूनिटों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली । पेयजल परिवहन, हैंडपंप सुधारने के कार्य तथा आरओ प्लांट के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए।
बैठक में जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता से बकाया कृषि और घरेलू कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली तथा बिजली जीएसएस के निर्माण कार्य, सेपरेट फीडर आदि से संबंधित कार्यांे को समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। पोल, लाइन, ट्रांसफॉर्मर व अन्य संसाधनों की  उपलब्धता के संबंध मंे भी समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को कृषि कनेक्शन के संबंध में प्रगति लाने के निर्देश दिए। ढीले तार एवं अन्य बिजली संबंधी शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों में बकाया बिजली कनेक्शन की प्रगति समीक्षा की। जिले में विद्युत कनेक्शन से वंचित 94 स्कूलों में सभी को डिमांड नोटिस जारी कर दिया गया है। विद्युत कनेक्शन से शेष रहे विद्यालयों में एक सप्ताह में कनेक्शन की बात कही। कलेक्टर ने एनएचएआई के कार्य में बिजली लाइन शिफ्टिंग के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इसी प्रकार कृषि के बकाया कनेक्शन की प्रगति समीक्षा की । बैठक में कुनकटा कलां में 33 केवी सब स्टेशन का कार्य पूर्ण होने जानकारी दी। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से सडकों के कार्य के संबंध में फीडबैक लेकर दिशा-निर्देश दिए। एसई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 के तहत 23 कार्य की प्रगति की जानकारी दी। सांकडा सडक के संबंध में हुई प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने इन कार्यों में गुणवत्ता व समय सीमा की कठोरता से पालना करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्याे की प्रगति समीक्षा भी की।
बैठक में कलेक्टर ने लंबित कार्याे को समय पर पूरा करने तथा मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में आरयूआईडीपी के अधिकारियों को सीवरेज के कार्य में गति लाते हुए समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएमओ सामान्य चिकित्सालय को एक्सरे, सोनोग्राफी सहित अन्य जांच तथा ट्रोमा सेंटर आदि की समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।  

Read more: चाणक्य परिवार ब्राह्मण समाज: होली मिलन समारोह 21 को

संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें- कलेक्टरजन घोषणा, मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश, संकल्प दस्तावेज के बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समय पर निस्तारण एवं बकाया प्रकरणों की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए  कि पोर्टल पर दर्ज आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। अधिकारी संपर्क पोर्टल, सीएमआईएस पोर्टल को खुद भी खोलकर देखें तथा बकाया प्रकरणों का निस्तारण त्वरितता के साथ करें।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का सक्रियता के साथ समय पर निस्तारण व सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन घोषणा पत्र, संकल्प दस्तावेज के निर्देश, मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश तथा जनसुनवाई, मुख्यमंत्री घोषणा एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा की तथा निर्देश दिए।
उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को पैंडेन्सी शून्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवादी के स्थान पर खुद को रखते हुए परिवादों को निस्तारण किया जाए। जिन विभागों में संपर्क पोर्टल पर अधिक संख्या में प्रकरण बकाया है उन विभागों के अधिकारियों को विशेष प्रयास कर परिवादों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा पैंडेन्सी निस्तारण की बात कही। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  
Read more: Antilia Case: NIA की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस की कार्रवाई, सचिन वजे पर निलंबन की गाज

कोविड-19 टीकाकरण जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
कोविड-19 वैक्सीनेशन जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में अब तक हुए कोविड-19 के वैक्सीनेशन की समीक्षा की तथा साठ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा 45 से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के टीकाकरण के संबंध पात्र लोगों से अधिक से अधिक टीकाकरण किए जाने की कार्य योजना बनाई गई। वहीं लाभार्थियों को द्वितीय डोज लगाने के कार्य की प्रगति समीक्षा की।
कोविड- 19 वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए जिले में 17 मार्च तक 63 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण सत्र पर अधिक से अधिक पात्र लोग पहुंचकर टीके लगवाएं, इसके लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। बैठक में कलेक्टर ने सरपंच, पंच, आशा, पीईईओ सहित अन्य की कार्यशाला करवाने के लिए चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रचास प्रसार एवं जागरूकता के लिए वाहन के माध्यम से ऑडियो संदेश प्रसारित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में लाभार्थियों को प्रेरित करने टीकाकरण सैशन साइट्स पर लाभार्थियों की सहभागिता बढाने के लिए सामूहिक प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, सीईओ जिला परिषद रामस्वरूप चौहान, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, पीएमओ डॉ बीएल मीना सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Read more:: Covid 19 Maharashtra: महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश में लग सकती है पाबंदी

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए 58 गांवों की 2717.78 लाख रूपये की डीपीआर अनुमोदित
सवाई माधोपुर।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में  ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन अनुमोदन के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कार्यकारी परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।  
बैठक में तीसरे चरण में जिले के 58 गांवों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा के बाद 2717.78 लाख रूपये के कार्याे का अनुमोदन किया गया।  बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए नालियों का निर्माण, तरल पदार्थाे का निस्तारण, जैविक खाद, ठोस कचरे के निस्तारण, घर- घर से कचरा संग्रहण के लिए ट्राई साइकिल, ई-रिक्शा आदि के माध्यम से व्यवस्था सहित अन्य कार्याे की विस्तृत डीपीआर रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। डीपीआर रिपोर्ट के अनुसार संबंधित गांव की जनसंख्या, कुल परिवार, कुल पशुधन, अनुमानित प्रतिदिन का जैविक, अजैविपक एवं ग्रे-वाटर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन, एफएफसी एवं मनरेगा से डवटेल करते हुए गांव वाइज लागत का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए करवाए जाने वाले कार्याे में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए गांवों को स्वच्छ एंव आदर्श बनाने के निर्देश दिए।
इन गांवों की डीपीआर अनुमोदितः- कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत समिति बामनवास के बाटोदा में 62.64 लाख, बिछोछ में 43.48, लिवाली में 48.02, सुकार में 94.30, बडीला में 98.37, सूरगढ में 80.99, सुन्दरी में 87.47 लाख रूपये की डीपीआर स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार पंचायत समिति बौंली के बौंली में 89.64 लाख, गालदकलां में 38.41, कोलाड़ा में 30.95, मामडोली में 50.75, मित्रपुरा में 77.65, पिपलदा में 73.27 एवं थड़ौली में 37.22 लाख रूपये की डीपीआर स्वीकृत की गई है। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के जगमोदा में 25.68 लाख, बिलोपा में 29.41, टापुर में 35.58, ऐंचेर में 35.68, मुई में 47.12, जुवाड में 51.74 एवं पांचोलास में 61.74 लाख रूपये की डीपीआर स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार पंचायत समिति गंगापुर सिटी के चूली में 46.34 लाख रूपये, जीवली में 45.90, नौगांव में 58.83, गावडी कलां में 55.94, खिदरपुर में 28.45, बगलाई में 47.96, खेडली में 35.66 लाख रूपये, पंचायत समिति खण्डार के खण्डार में 36.66 लाख रूपये, लहसोड़ा में 22.46, बालेर में 28.71, फलौदी में 10.05, बाजोली में 15.59, रेडावद में 23.30, दौलतपुरा में 25.25 लाख रूपये। इस प्रकार पंचायत समिति सवाई माधोपुर के खिलचीपुर में 72.29 लाख रूपये, ऐण्डा में 45.22, जटवाड़ा कलां में 50.24, लोरवाड़ा में 44.64 लाख रूपये, मैनपुरा में 48.84, श्यामपुरा में 39.35, सुनारी में 49.28 लाख रूपए की, पंचायत समिति मलारना डूंगर के बहतेड़ में 40.88, जोलन्दा में 41.69, खिरनी में 74.34 लाख, मलारना डूंगर में 72.76, मलारना चौड़ में 41.83, पीलवा नदी में 36.26, भाड़ौती 32.98, चांदनोली में 54.03, भूखा में 31.18, बिच्छीदौना में 31.80, चकबिलोली में 49.28, भारजा नदी में 31.68, करेल में 31.59, नीमोद में 41.74, फलसावटा में 33.28, सांकड़ा में 41.36 लाख रूपये की डीपीआर स्वीकृति की गई है।
इस प्रकार जिले में तीसरे चरण में एसबीएम से 374.52 लाख, एफएफसी में 874.57 एवं मनरेगा से 1355.51, अन्य मद से 113.18 लाख कुल 2717.78 लाख रूपए के कार्य ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यों का अनुमोदन किया गया। अब तक जिले में प्रथम चरण में 35, दूसरे चरण में 60 एवं तीसरे चरण में 58 गांवों की डीपीआर अनुमोदित की जा चुकी है।  इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.एस. चौहान, एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, एसबीएम डीपीसी बलवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Read more: Rajasthan Politics News: आठ महीने बाद सीएम गहलोत ने कबूला, पायलट खेमे के बगावती तेवरों के बीच किए फोन टेप

जागरूकता पैम्फलेट का किया वितरण
सवाई माधोपुर।
राज्य सरकार द्वारा कोरोना के विरूद्ध संचालित कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान नये परिप्रेक्ष्य में संचालित किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत मुख्यमंत्री के संदेश लिखे पैम्फलेट का वितरण कर लोगों को सावधानियां बरतने का आग्रह किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा संचालित कचरा संग्रहण एवं अन्य वाहनों के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित किया जा रहा है।  सफाई कर्मचारियों के द्वारा घर-घर पम्पलेट वितरित कर कोरोना से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया एफ.एम. रेडियो एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लोगों को प्रोटोकॉल की पालना के लिए आग्रह किया जा रहा है। निर्धारित प्रोटोकॉल के बार-बार उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया जायेगा। नगर परिषद आयुक्त ने आमजन से कोरोना प्रोटोकॉल का नियमित रूप से पालना करने की अपील कि है।

जन्म-मृत्यु पंजीयन जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 18 को
सवाई माधोपुर।
जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन कार्य समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 18 मार्च को अपरान्ह साढे चार बजे होगी। यह जानकारी सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी सतीश कुमार सहारिया ने दी।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 19 को
सवाई माधोपुर।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 19 मार्च को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राजस्व अनुभाग डॉ. सूरज सिंह नेगी ने संबंधित राजस्व अधिकारियों को बैठक में नियत समय पर सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।