गंगापुर सिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बिजली बिलों में छूट देने की मांग की है। गुर्जर ने कहा कि पिछले वर्ष मार्च से मई के समय भी राज्य सरकार ने राहत देने की बात की थी, किंतु बिलों को सिर्फ लंबित किया गया, माफ नहीं किया गया, ऐसे में एक वर्ष से व्यापारी एवं आमजन रोजगार का संकट झेल रहा हैं।
पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि अभी लगभग 3 सप्ताह से दुकानें बंद हैं फिर भी बंद दुकानों में बिल डाले जा रहे हैं, जिन्हें निकाल भी नहीं सकते। बल्कि दुकानें खुलने पर पेनल्टी सहित जमा करवाना पड़ेगा, जो सरेआम अन्याय है व प्राकृतिक न्याय के खिलाफ है, जिन्हें पूर्ण रूप से माफ किया जाना चाहिए।
इसी प्रकार कृषि कनेक्शनों पर भी एवरेज से बिल ले रहे हैं, रीडिंग से नहीं ले रहे हैं। रीडिंग कम पैसा ज्यादा वसूल रहे हैं। डीपी (ट्रांसफार्मर) सील है फिर भी किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कोरोनाकाल में सरकार को मानवीय दृष्टिकोण रखना चाहिए ना कि वाणिज्यिक।