Corona Period: गंगापुर सिटी। एसडीएम अनिल चौधरी ने उपखण्ड गंगापुर सिटी में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान पर कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए माइक्रो कन्टेनमेंन्ट जोनों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर निरीक्षण करने पर पाया गया कि सम्बन्धित कन्टेनमेंन्ट जोनों में बेरिकेटिंग लगी हुई थी, पुलिस जाब्ता मौजूद था। वहां उपस्थित बीट कॉन्स्टेबल, पटवारी एवं सम्बन्धित बीएलओ को कोरोना गाईडलाईन का पालन सख्ती से कराने के लिए निर्देशित किया।
लॉकडाउन के चलते गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों में से बिना वजह सडकों पर घूमते हुए पाए जाने पर 11 लोगों के चालान काटकर 11 सौ रुपए वसूल किए गए। साथ ही अनुमत समय तक ही दुकान खोलने की गाईडलाईन का उल्लंघन करने पर महूकलां तहसील गंगापुर सिटी में एक दुकान सीज की गई। इसके साथ ही एसडीएम अनिल चौधरी ने रेल्वे स्टेशन गंगापुर सिटी पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए बनाई गई चैक पोस्ट का भी निरीक्षण किया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई।
एसडीएम अनिल चौधरी ने वहां उपस्थित स्टॉफ को कोरोना गाईडलाईन का पालन सख्ती से करवाने के लिए एवं नियमित रूप से आवश्यक रिकॉर्ड संधारित करने के लिए निर्देशित किया।