सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय सहित उपखंड एवं अन्य चिकित्सालयों में विधायकों द्वारा विधायक कोष से स्वीकृत राशि से चिकित्सा संस्थानों में आक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य संसाधनों के चिकित्सालयों में पहुंच गए है या पहुंचने लगे है। इससे चिकित्सा सुविधा और अधिक बेहतर हुई है।
खंडार विधायक अशोक बैरवा द्वारा विधायक कोष से विधानसभा क्षेत्र खण्डार के अस्पताल चौथ का बरवाड़ा, खण्डार में 12.50 लाख की वित्तीय स्वीकृति ऑक्सीजन कंन्संट्रेटर के लिए स्वीकृति दी थी। जिसकी स्वीकृति जारी हो चुकी है।
इसी प्रकार आक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य उपकरणों के लिए 10 लाख की और वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। चौथ का बरवाडा एवं खंडार में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचने चिकित्सा संसाधनों में बढोतरी हुई है। विधायक ने यह भी बताया कि खंडार, बहरावंडा खुर्द, चौथ का बरवाड़ा, शिवाड़, भगवतगढ़ के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित करवाई जाएगी। इसी प्रकार सवाई माधोपुर, बामनवास एवं गंगापुर विधायकों द्वारा विधायक कोष से स्वीकृत की गई राशि से चिकित्सा संसाधन चिकित्सालयों को उपलब्ध होने लगे है।