देश में कोरोना वायरस नियंत्रण में आने के बाद फिर से बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना के नए मामले बेहज तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शिवराज सरकार कई तरह की पाबंदिया लगाने पर विचार कर रही है। वहीं महाराष्ट्र सहित की राज्यों में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ गए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 16620 नए मामले सामने आए हैं। जो इस साल के दैनिक मामलों में सर्वाधिक बढ़ोतरी है।
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के 743 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 2,68,594 जा पहुंचा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में नाइट कर्फ्यू सहित कोरोना प्रसार को रोकने वाले अन्य जरूरी कदमों पर चर्चा करने के निर्देश दिये हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बैठक कर विचार किया जाएगा। अगर आवश्यक हुआ तो नाइट कर्फ्यू सहित कुछ जरूरी कदम उठाए जाएंगे। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार सख्ती लगाए पर विचार करने में लगी है।
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में इस वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3887 हो गई है।मध्य प्रदेश में 2,59,967 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि 47,40 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।