सीटी स्कोर 20 एवं ऑक्सीजन सेचुरेशन 73 पर अस्पताल में हुआ था भर्ती
सवाई माधोपुर। हौंसला एवं मन में हिम्मत हो तो हर कठिनाई से पार पाया जा सकता है। ऐसा ही हौंसला सेलू गांव के 55 वर्षीय शब्बीर अहमद ने दिखाया। उन्हेे कोरोना होने एवं सीटी स्कोर 20 तथा ऑक्सीजन सेचुरेशन 73 रहने पर सामान्य चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में 26 अप्रेल को भर्ती करवाया गया।
क्रिटिकल स्थिति में भर्ती हुए शब्बीर अहमद ने हिम्मत एवं हौंसला दिखाया, चिकित्सकों की मेहनत एवं उनके द्वारा दी गई सलाह को मानकर अस्पताल में उपचार लिया। ऑक्सीजन लेवल धीरे धीरे बढने लगा, स्वास्थ्य में सुधार हुआ। आखिर चिकित्सकों की मेहनत रंग लाई। शब्बीर अहमद के हौंसले एवं चिकित्सकों के जज्बे के आगे कोरोना को हारना पडा। सोमवार को चिकित्सकों ने कोरोना से जंग जीतने वाले शब्बीर को स्वस्थ होने पर घर के लिए डिस्चार्ज किया। चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद देते हुए शब्बीर अहमद ने आमजन से अपील की है कि कोरोना के लक्षण मिलते ही चिकित्सक से सलाह ले तथा पॉजिटिव आने पर बिल्कुल न घबराएं। हिम्मत एवं हौंसला रखकर, चिकित्सकों द्वारा बताई गई सलाह का पालन करें।