
44 दिन तक चले प्रशासन गांवों के संग अभियान ने ग्रामीणों को दी बडी राहत
SAWAIMADHOPUR NEWS: 2 अक्टूबर से 10 दिसम्बर तक चले प्रशासन गांवों के संग अभियान ने जिले के ग्रामीणों को बडी राहत दी है। उनकी वर्षो से लम्बित व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं का तो समाधान हुआ ही, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं तथा नये विकास कार्यो की मौके पर ही स्वीकृतियॉं जारी की गई।
जिले में इस अभियान के प्रथम 43 दिनों में पंचायती राज विभाग ने 15309 परिवारों के पुराने मकानों का विनियमितिकरण कर पट्टे जारी किये। इसके अतिरिक्त 1545 परिवारों के 2003 ई. से पूर्व के कब्जों को विनियमित कर निःशुल्क पट्टे दिये। 1165 परिवारों को भूमि आवंटन कर रियायती दर पर पट्टे जारी किये। 2996 बीपीएल परिवारों को निःशुल्क भूमि आवंटन किया गया। मनरेगा में 9526 नये जॉब कार्ड जारी कर 195519 जॉब कार्ड सत्यापित किये गये। विभिन्न योजनाओं में मनरेगा का कन्वर्जेन्स कर 440 कार्य शिविरों में स्वीकृत किये गये। 36365 श्रमिकों के मोबाईल नम्बर कलेक्ट कर मनरेगा सॉफ्टवेयर पर अपडेट किये गये। 9465 श्रमिकों के बैंक खाता संख्या अपडेट किया गया।
इसी प्रकार राजस्व विभाग ने 26624 नामांतकरण किये, 21766 राजस्व खातों की अशुद्धि को शुद्ध किया। आपसी सहमति से 1672 खातों का 4449 व्यक्तियों के नाम विभाजन किया गया। रास्ता विवाद, नये रास्ते की मांग के 1052 प्रकरण निस्तारित किये। गैर खातेदारी से खातेदारी के 436 प्रकरण निस्तारित किये। सरकारी चारागाह/विभागीय भूमि पर अतिक्रमण के 1050 प्रकरणों में कार्रवाई की गई। 4 भूमिहीन किसानों को निःशुल्क कृषि भूमि आवंटन किया। 30 नए राजस्व गांव के गठन के प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजे गये हैं। सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी के 2619 प्रकरण, आबादी विस्तार, भूमि आवंटन/आरक्षण के 266 प्रस्ताव, सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण के 423 प्रस्ताव निस्तारित किये गये। जाति, मूल निवास, हैसियत सहित 23633 प्रमाण पत्र जारी कर शिविरों में वितरित किये गये। राजस्व रिकॉर्ड की 29637 प्रतिलिपियां वितरित की गई। सहमति से पैतृक कृषि भूमि के 138 लंबित वाद निस्तारित किये गये जिससे 535 व्यक्तियों को लम्बे समय से चल रही मुकदमेबाजी से छुटकारा मिला। 589 भूमिहीन परिवारों को पट्टे दिये, नाम हस्तांतरण/उप-विभाजन/भूमि संपरिवर्तन के 467 प्रकरण निस्तारित किये गये।
आयोजना विभाग ने 536 नये जन आधार नामांकन किये, इनमें कुल 1341, पारिवारिक सदस्यों के डेटा दर्ज हैं। पुराने जन आधार नामांकन में 1540 नये सदस्य जोड़े गये। 584 व्यक्तियों के नाम जन आधार नामांकन में स्थानान्तरित किये गये। जन आधार नामांकन की अन्य सूचनाओं में 2833 अपडेशन किये गये। 3861 एनएफएसए परिवारों को जन आधार कार्ड वितरित किये गये। प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 3540 नये खाते खोले गये, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 4074 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 6272, अटल पेंशन योजना में 1241 का पंजीयन कर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 92 लाख 29182 रू. का लोन वितरण किया गया।
जेवीवीएनएल ने विद्युत सप्लाई में व्यवधान की 165, त्रुटिपूर्ण मीटर संबंधी 311, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में विलम्ब संबंधी 36 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। जमीन पर रखे 20 ट्रांसफार्मर को नियमानुसार ढॉचा बनाकर रखवाया। 169 स्थानों पर ढीले तारों को ठीक किया, विद्युत कनेक्शन जारी होने में विलम्ब की 47 शिकायतों, लोड संबंधी 20 समस्याओं को निपटारा कर मांग पत्र जमा करवाने वाले 900 व्यक्तियों को कनेक्शन दिये, डिमांड नोटिस जारी होने में त्रुटि व देरी संबंधी 493 समस्याओं का निराकरण किया गया।
इसी प्रकार जारी किये गये
मनरेगा में 3464 नये कार्यो की स्वीकृतियां जारी की गई, आवास प्लस सूची के आधार पर तैयार स्थाई वरीयता सूची में चिन्हित 150 भूमिहीन परिवारों को निःशुल्क भूमि आवंटन कर पीएम आवास योजना में भी स्वीकृति जारी करवाई। ग्रामीण विकास विभाग ने अभियान के दौरान 649 पट्टे जारी किये। महात्मा गांधी नरेगा योजना में 233 केटल शेड, 57 टांका व अन्य जल संग्रहण ढांचें, अपना खेत अपना काम में 298, उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन के 148 एवं सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन के 5 प्रकरणों में पात्रों को लाभान्वित किया गया। 6045 मृदा नमूनों का संग्रहण कर 6192 मृद्रा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये।
इन शिविरों में 17822 महिला व 42108 पुरूष की स्वास्थ्य जॉंच की गई। शिविर में 4299 महिला तथा 11033 पुरूष की ब्लड शुगर , 5290 महिला और 12494 पुरूष की बीपी जॉंच की गई। 1336 बच्चों तथा 1071 महिलाओं का समान्य टीकाकरण किया तथा 5645 व्यस्कों को कोविड-19 टीके की प्रथम तथा 12648 को द्वितीय डोज दी गई।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में इस अभियान में 288 नये परिवार जोड़े गये। 382 महिलाओं की एएनसी जांच एवं उपचार किया गया। ई-संजीवनी योजना से 40 लोगों को लाभान्वित किया, शिविरों में 93 दिव्यांगों को निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी किये गये। 1480 स्थानों पर एन्टीलार्वा गतिविधियों की गई।
इसी प्रकार 618 खराब पडे हैण्डपम्पों की मरम्मत की गई, पेयजल की गुणवत्ता की जांच तथा ओवरहेड टैंक/पेयजल स्त्रोतों में क्लोरीन डालने व सफाई किये जाने का 1018 स्थानों पर सत्यापन किया गया, 55 लीकेज पाईप लाइनों की मरम्मत की गई।इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा भी शिविरों में हजारों लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
ईसरदा में 19.28 हैक्टेयर भूमि पीएचईडी को आवंटित
SAWAIMADHOPUR NEWS: जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ले ईसरदा ग्राम में 19.28 हैक्टेयर चारागाह भूमि को पीएचईडी को आवंटित कर इतनी ही सिवायचक भूमि चारागाह के लिये आरक्षित की है।
READ MORE: कॉलेज शिक्षा विभाग की पहल-ऑनलाइन लाइव कक्षाओं के लिए ज्ञानदूत 2.0 आरंभ होगा
रूकमणी वृद्धाश्रम एवं चेतना दिव्यांग संस्थान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
SAWAIMADHOPUR NEWS:राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने चेतना दिव्यांग संस्थान एवं रूकमणी वृद्धाश्रम रीको एरिया, खैरदा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में स्टाफ की स्थिति, डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था, विशेष रीडर की उपलब्धता, दिव्यांग बालकों को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
प्राधिकरण सचिव ने मौके पर उपस्थित चेतना दिव्यांग संस्था के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार शर्मा को दिव्यांग बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्थान में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश दिए। कोविड-19 माहमारी को मध्यनजर रखते हुए संस्था में आवासित दिव्यांग बालकों एवं कर्मचारियों के लिए सेनेटाईजर, मास्क आदि का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये।

मर्सी रिहेबिलेशन शेल्टर होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
SAWAIMADHOPUR NEWS:राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने मर्सी रिहेबिलेशन शेल्टर होम, सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने संस्थान में बच्चों के ठहराव, इन्हें दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, आवासित बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की।
प्राधिकरण सचिव ने शेल्टर होम के अधीक्षक मुकेश वर्मा को बालकों के कक्षों में बेहतर साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्थान में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में भी निर्देश प्रदान किये । संस्थान में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किये। कोविड-19 माहमारी को मध्यनजर रखते हुए आवासित दिव्यांग बालकों एवं कर्मचारीगण हेतु सेनेटाईजर, मास्क एवं फेस मास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर चाईल्ड लाईन कॉर्डिनेटर हरिशंकर बबेरवाल, हाउस रीच वर्कर अभिषेक माली एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक महेन्द्र बैरवा आदि उपस्थित थे।

जिले में लगेंगे 15 पैरा लीगल वॉलंटियर्स, आम जन को देंगे विधिक जानकारी
SAWAIMADHOPUR NEWS: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैरा लीगल वॉलंटियर्स के लिये आवेदन आमंत्रित किया है। जिला मुख्यालय पर 4, चौथ का बरवाडा के लिये 3 तथा गंगापुर सिटी, बौंली, बामनवास तथा मलारना डूंगर में 2-2 पैरा वॉलंटियर्स लगाये जायेंगे। आवेदन के प्रफॉर्मा के लिये जिला या तालुका स्तरीय विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। साक्षात्कार में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2022 रखी गई है।
भारत की ऐतिहासिक विजय के 50 साल पूरे होने पर गुरूवार को मनाया जायेगा स्वर्णिम विजय दिवस
सवाईमाधोपुर। भारत-पाक युद्ध 1971 में भारत की ऐतिहासिक विजय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में 16 दिसम्बर, गुरूवार को स्वर्णिम विजय दिवस मनाया जा रहा है। इसी कडी में जिला मुख्यालय पर शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें अमर शहीदों के नाम पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी जायेगी।
सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये आमजन भी समारोह में भाग लेकर शहीदों को नमन कर सकते हैं।
कोविड-19 टीकाकरण में पिछडने पर 13 अस्पतालों के प्रभारियों को कलेक्टर ने नोटिस देकर प्रदर्शन में सुधार लाने के दिये निर्देश
सवाईमाधोपुर। जिले में 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 के दोनों टीके लगाने के लिये एक ओर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के कार्मिक दिन-रात एक किये हुये हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ अधिकारी अभी पूर्ण सक्रिय नहीं है जिससे लक्ष्य प्राप्ति में बाधा आ रही है। कलेक्टर ने ग्रामवार, वार्डवार समीक्षा कर कमजोर प्रदर्शन वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों को 17 सीसीए में नाटिस जारी कर जवाब मांगा है तथा तथा आगामी दिनों में प्रदर्शन में सुधार के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने बौंली, भगवतगढ, खिरनी और बहरावंडा खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा गुर्जर बडौदा, भूरी पहाडी, उदेई खुर्द, मकसूदनपुरा, मखौली, सुकार, पीपल्दा व बहरावंडा कलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द एवं हिंगोटिया अरबन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को ये नोटिस जारी किये हैं।