वाटरशेड के अधिकारियों को स्वीकृत कार्य पूरे करवाने के निर्देश
सवाई माधोपुर। वाटरशेड विभाग की ओर से जल संरक्षण के लिए स्वीकृत कार्याे की प्रगति समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने स्वीकृत कार्याे के वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई, वहीं बौंली के सहायक अभियंता (वाटरशेड) द्वारा कार्याे का ले आउट नहीं दिए जाने, पुराने भुगतान की बकाया स्थिति स्पष्ट नहीं करने एवं लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए का नोटिस देने के निर्देश दिए।
READ MORE: ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए 35 गांवों की 1802.26 लाख रूपये की डीपीआर अनुमोदित
बैठक में कलेक्टर ने स्वीकृत एवं वर्क ऑर्डर जारी हो चुके कार्याे को तीन दिवस में शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए सभी विकास अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। जल संरक्षण के लिए मेडबंदी, ट्रेंच, वाटर हार्वेस्टिंग, एनीकट आदि के कार्याे की प्रगति समीक्षा की। इस परियोजना में चौथ का बरवाडा में 97 कार्य, बौंली में 170 कार्य, बामनवास में 132, सवाई माधोपुर में 26 कार्य स्वीकृत हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिला परिषद के सीईओ आर. एस. चौहान, सहायक अभियंता एवं ठेकेदारों से कार्याे के संबंध में समीक्षा कर तीन दिवस में कार्य शुरू करवाने एवं समय पर पूरे करवाने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों, ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश भी दिए।