SAWAI MADHOPUR NEWS: सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय के बाजारों का औचक निरीक्षण किया तथा लॉकडाउन पालना के उल्लंघन पर 2 दुकानदारों में 1-1 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।
तहसीलदार ने दुकानों पर भीड मिलने पर दुकानदारों और ग्राहकों को समझाया कि सरकार आपकी जान बचाने के लिये हर सम्भव उपाय कर रही है और आप इस प्रकार लापरवाही बरतकर स्वयं, अपने परिवार और अन्य लोगों की जान के दुश्मन बन रहे हो। निरीक्षण टीम में रीडर मधुसूदन शर्मा, पटवारी सुरेश वर्मा और श्रीधर गुप्ता भी शामिल रहे।
फोटो केप्शन:- 3 पीआरओ 1 जिला मुख्यालय पर गाइड लाइन उल्लंघन पर कार्रवाई करती तहसीलदार की टीम।
प्रभारी मंत्री शुक्रवार को सवाई माधोपुर आयेंगे
जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा शुक्रवार, 4 जून को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करेंगे।
प्रभारी मंत्री जयपुर से रवाना होकर सुबह साढे 11 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के बाद उनका दोपहर 2 बजे बूंदी के लिये रवाना होने का कार्यक्रम है।
संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान उजागर करना गम्भीर अपराध
किशोर न्याय अधिनियम की धारा 74(1) के अन्तर्गत देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के नाम, पते, फोटो, विद्यालय या अन्य किसी पहचान को मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रसारित करना गैर कानूनी है।
जिला बाल कल्याण समिति ने इस बाबत सभी को आगाह किया है। उल्लेखनीय है कि इस समिति को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की शक्तियॉं प्राप्त है।