Ajmer News: सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा प्रतिवर्ष बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं उसी श्रृखला में इस 1309वां बलिदान वर्ष सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 7 दिवसीय 10 जून से 16 जून तक ऑनलाइन ज्ञानवर्धक व कला के क्षेत्रों से जोडते हुए विभिन्न देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
10 जून को महाराजा दाहरसेन के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके संयोजक चन्द्रभान प्रजापति रहेगें। इसे लिखकर वाॅट्सअप नम्बर 9414981981 पर भेजे सकते है। प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी सम्मिलित होगें।
11 जून को चित्र बनाओं प्रतियोगिता में दो वर्ग रखे गए है, जिसमें जुनियर वर्ग में कक्षा 05 से 08 व सीनियर वर्ग में कक्षा 09 से 12, पेन्टींग भाग ले सकता है। इस प्रतियोगिता में सफेद शीट व कागज पर महाराजा दाहरसेन चित्र व उनके जीवन पर आधारित किसी दृश्य की अंकित कर रंग भर कर फोटो खिचकर हमें इस वाॅट्सअप नम्बर मोहन तुलस्यिाणी 9413135031 व प्रहलाद शर्मा 9414927244 पर नाम, पिता का नाम, कक्षा, मोबाइल नम्बर, स्कूल या अन्य आॅनलाइन भेजना होगा। चित्रण करते समय का विडियों भी भेज सकते है।
12 जून को आॅनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन रखा गया हैं। जिसमें प्रतिभागी महाराजा दाहरसेन के जीवन पर आधारित आॅनलाइन प्रश्नो का उत्तर दे पाएंगे। जिसके संयोजक डाॅ. प्रदीप गेहाणी जोधपुर को बनाया गया है।
READ MORE: Covid19 Vaccination: कोरोना टीका लगाने को लेकर Rajasthan में यहां एक गांव में फैली अफवाहें
13 जून को देश भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। दो वर्ग रखे गए है स्कूल पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जुनियर वर्ग व काॅलेज व अन्य के लिए सीनियर ग्रुप में अपना नाम, पिता का नाम, कक्षा व स्कूल या अन्य अपने मोबाइल को आढाकर (हाॅरीजेन्टल कर) विडियों बनाकर हमें इस वाॅट्सअप नम्बर 9351256782 पर भेजे सकते है। जिसे 10 जून तक भेजना होगा। जिसके संयोजक मोहन कोटवाणी रहेंगे।
14 जून को एक पेड दाहरसेन के नाम अपने अपने निवास के पास पौधारोपण करते हुए फोटो व विडियों बनाकर वाॅट्सअप नम्बर 9413691477, 9549860966 पर भेज सकते है। जिसके संयोजक विनीत लोहिया व महेश टेकचंदाणी रहेगे।
15 जून ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है, जिसका विषय सिन्ध व हिन्द महाराजा दाहरसेन गोष्ठी रखी गई है। जिसके संयोजक महेन्द्र कुमार तीर्थाणी रहेंगे।
महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस 16 जून 2021 के अवसर पर महाराजा दरहरसेन के चित्र पर पुष्पांजलि व हिंगलाज माता पूजन- अपने अपने निवास पर आयोजित किया जायेगा जिसके संयोजक पूर्व उप-महापौर सम्पत सांखला 9414003177 व कवंलप्रकाश किशनानी 9829070059 रहेगें।
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को कोरोना काल के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतिवर्ष नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकारण, पर्यटन विभाग, सिन्धु शोधपीठ, मदस विश्वविद्यालय व भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।