खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 30.12.2021

जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं जिला परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
सकारात्मक सोच के साथ बैंकिंग योजनाओं से आमजन को लाभांवित करें बैंकर्स: कलेक्टर
Sawaimadhopur news:
जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं जिला परामर्शदात्री समिति समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैंकिंग अधिकारियों से कहा कि लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए बैंक कर्मी समर्पित भाव से समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने बैंककर्मी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समय पर ऋ़ण स्वीकृत कर किसानों, पशुपालकों एवं युवा उद्यमियों के जीवन में खुशहाली लाने का माध्यम बन सकते है।
जिला कलेक्टर ने बैठक में वार्षिक साख योजना की समीक्षा करते हुए बैंकिंग व्यवसाय के तहत कुल जमा, कुल अग्रिम एवं ऋण जमा अनुपात की समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने बैंकवार सरकारी योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के लक्ष्यों मंे स्वयं सहायता समूहों का गठन, सेविंग अकाउंट, बैंक ऋण आवेदन पत्रों एवं स्वीकृति की स्थिति की समीक्षा की। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 119 आवेदन भेजे गये थे। इनमें से 3 आवेदन स्वीकृत हुए। बैंको द्वारा 12 आवेदन खारिज कर दिये गये और अभी तक 114 आवेदन बैंकों में लंबित होने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई। इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रौत्साहन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, इन्दिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, फसल बीमा योजना एवं जनधन योजना के अन्तर्गत खोले गये खातो के बारे में जानकारी लेकर सक्रिय खातों में मोबाईल नम्बर एवं आधार सीडिंग सभी बैंकों को शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए।
राजीविका की प्रगति समीक्षा:- जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बैठक में राजीविका की कार्याे, बैंक शाखावार क्रेडिट लिंकेज के लक्ष्यों का अनुमोदन, क्रेडिट लिंकेज के लिए बैंकों में जमा फाइलों का निस्तारण समय पर करने तथा समय पर स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते खोलने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए। बैठक में नाबार्ड की योजनाओं के संबंध में चर्चा कर योजनाओं में अधिक किसानों, पशुपालकों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
पुस्तिका का विमोचन:- जिला बैंकिंग समन्वय समिति की बैठक के दौरान राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक पुस्तिका संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2022-23 का विमोचन कलेक्टर राजेन्द्र किशन, आरबीआई के जिला अधिकारी जावेद खान, जिला विकास प्रबंधक एम.एल. मीना, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्योपाल मीना द्वारा किया गया। जिला कलेक्टर ने पुस्तक की सराहना करते हुए पुस्तक में दिए गए विवरण एवं योजनाओं से युवाओं को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
प्रत्येक शनिवार को लगेंगे कैम्प:- जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी बैंक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के पैंडिंग आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शनिवार को विशेष कैम्प आयोजित कर इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इन्दिरा महिला शक्ति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदन पत्रांे के निस्तारण के लिये प्रत्येक बैंक में शिविर लगाकर तत्काल त्रुटि में सुधार कर लाभार्थियों योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकारी योजनाओं से संबंधित जिन लोगों के आवेदन पत्र बैंकों में लंबित है, वे शनिवार को बैंको द्वारा आयोजित शिविर में जाकर शिविर का लाभ उठा सकते हे।

बडोदा स्वरोजगार संस्थान की बुकलेट का विमोचन करते कलेक्टर एवं अन्य।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित
किंग योजनाओं से आमजन को लाभांवित करें बैंकर्स: कलेक्टर
Sawaimadhopur news:
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन/जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति के सदस्यों की जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत जल योजनाओं एवं उनकी क्रियांविति के संबंध में गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विलेज एक्शन प्लान, बेसलाईन सर्वे आगामी 25 जनवरी तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने जनवरी माह में एक्शन प्लान के बारे में जानकारी ली एवं एफएचटीसी कनेक्शन के लिये वीडब्ल्यूएससी एवं आईएसए के सहयोग से कैम्प आयोजित करवाकर कनेक्शन देने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत/प्रगतिरत कार्यो एवं डीपीआर के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस पर जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन की 315 योजनाओं अन्तर्गत 383 गांवों की प्रशासनिक एवं विŸाीय स्वीकृति जारी कर 264 योजनाओं के 312 गांवों की निविदाएं आमंत्रित कर ली गई है तथा 187 योजनाओं के 200 गांवों के कार्यआदेश जारी किये जा चुके है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 606 वीडब्ल्यूएससी का पुर्नगठन कर लिया गया है व 128 वीडब्ल्यूएससी के गठन का कार्य शेष है।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अटल भू योजना के अन्तर्गत जिले के चिन्हित ग्रामों के वाटर सिक्योरिटी प्लान के संबंध में जानकारी ली। इस पर जानकारी देते हुए प्रभारी भू-जल वैज्ञानिक सुरेश सिंह ने बताया कि जिले की चिन्हित 30 ग्राम पंचायतों में से 29 के वाटर सिक्योरिटी प्लान तैयार किये जा चुके है। शेष एक ग्राम पंचायत का वाटर सिक्योरिटी प्लान जल्द पूरा कर लिया जायेगा।
कलेक्टर ने जिले की अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियेां को समर्पित होकर कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसीईओ जिला परिषद बाबूलाल बैरवा, एक्सईएन पीएचईडी, उप निदेशक कृषि रामराज मीना, एईएन डब्ल्यूआरडी मीनाक्षी मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्व विभाग के 32 कार्मिकों को किया सम्मानित
Sawaimadhopur news: जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने गुरुवार को राजस्व विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कार प्रदान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राजकीय सेवा में जो कार्मिक अनुशासित रह कर कार्य करता है वह सदा प्रशंसा का पात्र होता है। जिला कलेक्टर ने सभी को बधाई दी और कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने के बाद हमारा दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। इस मौके पर राजस्व विभाग के 32 कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

21 दिवसीय एसबीए प्रशिक्षण सम्पन्न
Sawaimadhopur news:
गुरूवार को एएनएम का 21 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण सुनिल जैमिनी, डॉ. सुशील गोयल, वॉर्ड प्रभारी के मार्गदर्शन में दिया गया।  
प्रशिक्षण में सभी को 6 दिवस थ्योरी व शेश दिवस प्रेक्टिकल प्रशिक्षण दिया गया। सभी को प्रशिक्षण में सामान्य गर्भावस्था, प्रसव व प्रसव उपरांत अवधि का प्रबंधन, गर्भावस्था में देखभाल, प्रसवपूर्व देखभाल, प्रसव पश्चात देखभाल, नवजात शिशु की जरूरी देखभाल, एनीमिया, प्रसव पश्चात संक्रमण,समुदाय की भागीदारी, परामर्श व सहयोगी वातावरण, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन नापना, ग्लूकोज, एल्बुमिन की जांच आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सभी एएनएम को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।

कोविड 19 टीकाकरण प्रचार प्रसार वाहन रवाना
Sawaimadhopur news:
चिकित्सा विभाग एवं विश फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को कोविड 19 टीकाकरण संबंधी प्रचार प्रसार के लिये दो वाहनों को संचालित किया गया। दोनों वाहनों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा व विश फाउंडेशन के अधिकारी मौजूद रहे।
डॉ. मीना ने बताया के ये दोनों वाहन जिले के सभी ब्लॉकों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रूटप्लान के अनुसार प्रचार प्रसार करेंगे। वाहन में लगी एलईडी के माध्यम से ऑडियो वीडियो व पेम्पलेट वितरण के माध्यम से आमजन को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा।

कोविड 19 टीकाकरण संबंधी प्रचार प्रसार वाहन को झण्डी दिखाकर रवाना करते सीएमएचओ।

चिरंजीवी शिविर में मरीजों को मिला इलाज, शिविरों में मिल रही विशेषज्ञों की सेवाएं            
Sawaimadhopur news: मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों के अंतर्गत जिले में गुरूवार को जिले में तीन ब्लॉकों में शिविरों का आयोजन किया गया। सवाई माधोपुर ब्लॉक के जडावता, बौंली में खिरनी, गंगापुर में भालपुर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया।
इन ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर में फिजिशियन, दंत रोग विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ व नेत्र सहायक द्वारा मरीजों की जांच की गई व परामर्श पश्चात दवाईंयां भी दी गई। साथ ही शिविरों में संचारी एवं गैर संचारी रोगों की जांच व उपचार किया गया। 30 साल से अधिक आयु के लोगों की शुगर, बीपी की जांच की गई। गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच भी की गई। शिविर में उपलब्ध चिकित्सकों की सुविधा के साथ ही मरीजों को टेली कंसल्टेंसी के जरिये एसएमएस में बैठे चिकित्सकों का भी परामर्श दिलवाया गया।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले शिविरों में चिरंजीवी योजना, मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सिलिकोसिस नियंत्रण कार्यक्रम, ओरल हेल्थ, कुपोशण नियंत्रण, एनिमिया, नेत्र जांच, टीबी जांच आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है।

KNOW MORE: SAWAI MADHOPUR