कोरोना से फिर बिगड़ रहे हालात: आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अचानक बढ़ने लगे कोरोना के मामले

Omicron: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 29 दिसंबर को लिखे पत्र में कहा कि लगभग 49 दिनों बाद देश में एक दिन में 13 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। ओमिक्रोन ( Omicron ) के मामले बढ़कर 961 हो गए। भूषण ने कहा कि यह देखा गया है कि कुछ राज्यों में मामलों और मामलों के दोगुने होने का समय कम हुआ है। दिल्ली ने पिछले दो हफ्तों में मामलों में अचानक  वृद्धि दर्ज की गई है।

पत्र में आगे कहा गया है कि इस स्थिति को सक्रिय रूप से और तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि न तो वायरस आगे बढ़े और न ही हम मामलों की देर से पहचान के कारण मृत्यु दर में इजाफा देखें। गुजरात को लेकर पत्र में कहा गया है कि अहमदाबाद, राजकोट और सूरत जिलों ने पिछले दो हफ्तों में मामलों में अचानक  वृद्धि दर्ज की गई है। झारखंड के रांची, कर्नाटक के बेंगलुरु अर्बन, हरियाणा के गुड़गांव, तमिलनाडु के चेन्नई, महाराष्ट्र के मुंबई, मुंबई उपनगरीय, पुणे, ठाणे और नागपुर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी पिछले दो हफ्तों में मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है।

http://www.badhtikalam.com/करन-स-फर-बगड़-रह-हलत-आठ-रजय-व-कदर-शसत-परदश-म-अचनक-बढन-लग-करन-क-ममल/(opens in a new tab)

मंत्रालय ने इस प्रकार इन राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को परीक्षण बढाने जैसे तत्काल उपाय करने और पाजिटिव लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करने और संक्रमित पाए गए लोगों को क्वारंटाइन और आइसोलेट करने की सलाह दी है। इसके अलावा मौजूदा एसओपीएस के अनुसार कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाने, अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करने की भी सलाह दी गई है। 

भारत में #Omicron के 961 मामले हैं, जिनमें से 320 रोगी ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में पिछले सप्ताह औसतन 8,000 से अधिक मामले प्रति दिन दर्ज किए गए। कुल मिलाकर मामले की पॉजिटिविटी रेट 0.92% है। 26 दिसंबर से, देश में रोजाना 10,000 मामले सामने आ रहे हैं। मिजोरम के 6 जिलों, अरुणाचल प्रदेश के एक जिले, पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित 8 जिलों में 10% से अधिक की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट नोट की जा रही है। 14 जिलों में साप्ताहिक मामले की पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है। दूसरी तरफ, प्रो. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली के निदेशक डॉ नरेश गुप्ता का कहना है कि कथित तौर पर 70% #Omicron पर्श करने से भी फैल सकता है।

इस वैरिएंट की संक्रामकता अधिक है और यह समुदाय में एक बार आग की तरह फैलने वाला है क्योंकि आपको पता नहीं चलेगा कि अगला व्यक्ति संक्रमित है या नहीं है। ICMR के DG डॉ बलराम भार्गव का कहना है कि टीकाकरण से पहले और बाद में मास्क का उपयोग जरूरी है और सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए। कोरोनावायरस के पहले और वर्तमान में उपचार के दिशा-निर्देश समान हैं।

होम आइसोलेशन एक महत्वपूर्ण तरीका बना हुआ है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सभी COVID टीके, चाहे वे भारत, इज़राइल, अमेरिका, यूरोप, यूके या चीन के हों, मुख्य रूप से रोग-संशोधित होते हैं। वे संक्रमण को नहीं रोकते हैं। एहतियाती खुराक मुख्य रूप से संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की गंभीरता को कम करने के लिए है।