Corona Update: 24 घंटे के अंदर देशभर में 2 लाख से ज्‍यादा केस, दिल्ली में 27 हजार नए मामले, मुंबई का भी बुरा हाल

भारत में बुधवार को 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 442 लोगों की मौत भी इस बीमारी के कारण हो गई है।

Corona Update: देश में कोरोना संक्रमण के 1,94,720 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है। इनमें 4,868 मामले ओमिक्रोन वैरिएंट के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मौजूदा वक्‍त में देश में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 है जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही 442 और मरीजों की मौत होने से कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है।

यूपी में 13,681 नए मामले

उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,681 नए मामले सामने आए हैं। सूबे में 57,355 सक्रिय मामले हैं। मौजूदा वक्‍त में पाजिटिविटी दर 5.71 फीसद है।

मुंबई में 16,420 और महाराष्‍ट्र में 46,723 नए मामले

मुंबई में कोरोना संक्रमण के 16,420 नए मामले आए हैं जबकि सात लोगों की मृत्यु हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 46,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 32 लोगों की मृत्यु हुई है। महाराष्‍ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2,40,122 है। महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के 86 नए मामले आए हैं जबकि कुल मामले 1,367 हैं।

READ MORE: कोविड-19 स्थितियों पर मंथन: प्रधानमंत्री के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक आज

दिल्‍ली में 27561 नए केस

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 24 घंटे में कोविड-19 के 27,561 नए मामले आए हैं जबकि 40 लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्‍ली में 87,445 एक्टिव केस हैं जबकि पॉजि‍टिविटी रेट 26.22 प्रतिशत पर बनी हुई है।

कर्नाटक में 21,390 संक्रमित

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 21,390 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 10 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना के 17,934 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 4,039 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। 19 लोगों की मृत्यु हुई है और सक्रिय मामलों की संख्या 88,959 है।

READ MORE: Income Tax Return: आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ी

कैप्टन अमरिंदर हुए कोरोना संक्रमित, पंजाब में 10 मरे

पंजाब में पिछले चार दिन में कोरोना से मौत का आंकड़ा बुधवार को एक बार फिर दहाई का अंक छू गया। पिछले 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हुई जबकि इस साल एक ही दिन में सर्वाधिक 6481 नए मामले सामने आए। पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। राज्य में संक्रमण दर 18.77 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जिला मोहाली में संक्रमण दर 45.3 प्रतिशत तक जा पहुंची है। यहां हर दूसरा सैंपल पाजिटिव आ रहा है। वहीं चंडीगढ़ में 1,114 नए केस हैं।

गुजरात में 9,941 और गोवा में 3,119 केस

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9,941 मामले सामने आए जबकि लोगों की मौत हो गई। गुजरात में 43,726 सक्रिय मामले हैं। गोवा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,119, जम्मू-कश्मीर में 1,695 नए मामले सामने आए हैं।

ओमिक्रोन के कुल 4,868 मामले

ओमिक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले सामने आए हैं।

READ MORE: गाँव के लाल ने किया कमाल, जीती दो लाख चालीस हजार की फेलोशिप

रिकवरी रेट घटी

मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों का प्रतिशत संक्रमण के कुल मामलों का 2.65 प्रतिशत है। कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 96.01 प्रतिशत हो गई है। देश में पिछले साल 26 मई को एक दिन में संक्रमण के 2,11,298 मामले सामने आए थे।

दैनिक संक्रमण दर बढ़ी

पिछले 24 घंटों में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,33,873 की वृद्धि हुई है। मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 11.05 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.82 प्रतिशत है।

153.80 करोड़ से अधिक डोज दी गई

बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 3,46,30,536 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत दर्ज की गई है। टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक वैक्सीन की 153.80 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। राज्यों के पास अभी भी 16.50 करोड़ अप्रयुक्त वैक्सीन उपलब्ध हैं।

महाराष्ट्र में 481 रेजिडेंट डाक्टर संक्रमित

महाराष्ट्र में 481 रेजिडेंट डाक्टर कोरोना जांच में पाजिटिवि पाए गए हैं। महाराष्ट्र एसोसिएशन आफ रेजिडेंट डाक्टर्स के अध्यक्ष डा.अविनाश दहिफले ने यह जानकारी दी। 

लता मंगेशकर की हो रही निगरानी

प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित होने के तीन दिन बाद भी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आइसीयू वार्ड में निगरानी में हैं। अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डा. प्रतीत समदानी ने बताया कि हम लोग लगातार नजर रखे हुए हैं।