खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 12.01.2022

कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन करने पर 58 लोगों के काटे चालान
Sawaimadhopur news: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा गाइड लाइन की पालना के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर बुधवार को इंसीडेंट कमाण्डर एवं उप जिला मजिस्ट्रेट कपिल शर्मा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश गुप्ता, भरत लाल मीना, बाबूलाल पूर्विया तथा तहसील टीम में सियाराम बैरवा नायब तहसीलदार सवाई माधोपुर एवं पटवारी की संयुक्त टीम ने टोंक रोड़, बांगड कटला, चूड़ी मार्केट बजरिया में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 58 चालान काट कर 6 हजार 900 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होने बताया कि कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उप जिला कलेक्टर की टीम ने 34 चालान काटकर 3 हजार 400 रूपये, तहसीलदार सवाई माधोपुर की टीम द्वारा 13 चालान काटकर 2 हजार 300 रूपये एवं नगर परिषद की टीम द्वारा 11 चालान काटकर 1200 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करती टीम।

पशु कल्याण पखवाडा 14 जनवरी से
Sawaimadhopur news: पशुपालन विभाग की ओर से 14 जनवरी से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जायेगा। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पखवाड़े में जीव जन्तु के प्रति प्रेम एंव दया भाव जाग्रत करने की दृष्टि से, जिले की प्रत्येक पशु चिकित्सा संस्था द्वारा बांझ निवारण शिविर, पशु शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही गोष्ठी का आयोजन कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियमों, पशुओं की सर्दी/गर्मी की प्रतिकूलता से सुरक्षा एवं पशुओं के समुचित रखरखाव संबन्धित विषय पर चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित की जायेगी।
वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. ज्योति गुप्ता ने बताया कि पशु कल्याण पखवाडे के दौरान 30 जनवरी 2022 को सर्वाेदय दिवस के रूप मनाया जायेगा। इस दिवस पर पशु पक्षियों का वध करना एवं मांस आदि की बिक्री पर अनिवार्य रूप से प्रतिबन्ध रहेगा।
पतंग बाजी से घायल पक्षियों को संरक्षण प्रदान करने हेतु मकर संक्रान्ति के दिवस प्रातः 7 बजे से सांय तक चिन्हित विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर उनकी तत्काल चिकित्सा सुनिश्चित की जाएगी।

READ MORE: Corona Update: 24 घंटे के अंदर देशभर में 2 लाख से ज्‍यादा केस, दिल्ली में 27 हजार नए मामले, मुंबई का भी बुरा हाल

स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर गर्ल्स कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
Sawaimadhopur news: राष्ट्रीय युवा दिवस पर बुधवार को राजकीय बालिका महाविद्यालय में इस महाविद्यालय तथा शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह कॉलेज के नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाईड, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, एनएसएस वॉलंटियर्स ने कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन थे। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सुनील विश्नोई, विशिष्ट अतिथि के रूप में उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ऋचा चतुर्वेदी, नेहरू युवा केन्द्र के हर्षित खंडेलवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द की जीवनी के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि युवा दूसरों के साथ ही स्वयं से भी संवाद करें।
कलेेक्टर ने बताया कि जो गतिशील, प्रगतिशील है ऊर्जावान है, वही युवा है। उन्होंने महाविद्यालय प्रिंसिपल को कहा कि विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द रचित कर्म योग, भक्ति योग, राजयोग, ज्ञान योग आदि साहित्य पढने के लिये उपलब्ध करवायें ताकि वे उनकी सीख का आज की परिस्थिति में उपयोग कर व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के हल तलाश सकें। कलेक्टर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने आत्म बल और शक्ति को सबसे महत्वपूर्ण बताया है। जिले की बालिका विद्यार्थियों में इसी आत्मबल और शक्ति के संवर्धन के लिये जिला प्रशासन ने हमारी लाडो नवाचार शुरू किया जिसे अब कॉलेजों तक विस्तार दिया जा रहा है।
कलेक्टर ने कोरोना की वर्तमान स्थिति के बारे में  विद्यार्थियों को अवगत करवाया तथा कहा कि 15 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को पूर्ण टीकाकृत करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। एक भी व्यक्ति ने टीका लगवाने, मास्क और सोशल डिस्टंेसिंग की पालना में लापरवाही की तो संक्रमण की रोकथाम में बाधा आयेगी।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि युवा स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं से सीख लें तथा परिवार को स्वयं से ऊपर, समाज को परिवार से ऊपर तथा देश को समाज से बडा समझे तथा तुच्छ स्वार्थों के वशीभूत न हों। कार्यक्रम में बालिका महाविद्यालय की प्रिंसिपल मनीषा शर्मा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ऋचा चतुर्वेदी, नेहरू युवा केन्द्र के हर्षित खंडेलवाल, स्काउट सचिव महेश सेजवाल एनएसएस प्रभारी, सहित अन्य उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, कॉलेज, महिला अधिकारिता विभाग समेत अन्य विभागों ने कोरोना जागरूकता का संदेश दिया तथा विद्यार्थियों को प्रचार सामग्री वितरित की गई। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये अतिथियों और विद्यार्थियों को काढा भी वितरित किया गया। युवा दिवस कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को 11 सूत्रीय संकल्प भी दिलवाया गया। इस मौके पर देशभक्ति गीत, लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।

युवा दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते कलेक्टर एवं उपस्थित अन्य अतिथि।

READ MORE: कोविड-19 स्थितियों पर मंथन: प्रधानमंत्री के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक आज

जिला प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ऑनलाईन शिविर के माध्यम से दी विधिक जानकारी
Sawaimadhopur news: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सिस्को बेबेक्स के माध्यम से ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर से जुड़े हुए जिले के पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलंटियर को प्राधिकरण सचिव ने बताया कि 12 जनवरी को हर साल राष्ट्रªीय युवा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस भारत के उन युवाओं व नौजनवाने को समर्पित एक खास दिन है, जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने की क्षमता रखते है। साथ ही बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस को 12 जनवरी को मनाने का उद्देश्य यह है किइस दिन स्वामी विवेकानन्द का जन्म हुआ था। स्वामी विवेकानन्द की जयंती को देश के युवाओं के नाम पर समर्पित करते हुए हर वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
साथ ही कोविड-19 माहमारी के बढते हुए संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने तथा आमजन को भी कोविड-19 के बारे मे जागरूक करने हेतु निर्देश प्रदान किये।

आवंटित राजकीय भूमि सम्बंधी समिति की बैठक 14 जनवरी को
Sawaimadhopur news: आवंटित राजकीय भूमि का नियमों के तहत निर्धारित समय सीमा में उपयोग नहीं किये जाने वाले प्रकरणों सम्बंधी समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 14 जनवरी को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित होगी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला टास्क फोर्सकी बैठक 13 जनवरी को

Sawaimadhopur news: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं वन स्टोप सेन्टर प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 13 जनवरी को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता ऋचा चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी।

READ MORE: गाँव के लाल ने किया कमाल, जीती दो लाख चालीस हजार की फेलोशिप

राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर तथा त्रिनेत्र बालगृह का निरीक्षण
Sawaimadhopur news: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार  बुधवार  को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर तथा त्रिनेत्र बालगृह का निरीक्षण किया।
किशोर गृह व बाल गृह के निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए साफ-सफाई, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, पेयजल सुविधा, रसोईघर , चिकित्सा व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की ।
विधि से संघर्षरत किशोरों को विधिक सहायता के सम्बंध में जानकारी दी गई। राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में उपस्थित विधि से संघर्षरत बालकों से उनके प्रकरणों में नियुक्त अधिवक्तागण की जानकारी ली गई,  विधि से संघर्षरत किशोरों की काउंसलिंग के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई तथा काउंसलर को सही तरीके से किशोरो की काउंसलिंग करने की हिदायत दी गई। साथ ही सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क, सेनेटाईजर, फेश शील्ड आदि का प्रयोग करने एवं समय-समय पर कोविड-19 की जांच, टीकाकरण करवाने हेतु निर्देशित किया।  निरीक्षण के दौरान उपस्थित विधि से संघर्षरत किशोरो को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदीजन एवं विधि से संघर्षरत किशारों के कल्याण की योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
मौके पर उपस्थित त्रिनेत्र बालगृह की अधीक्षक माया शर्मा को दिव्यांग बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के  संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किये।

प्रगतिशीन पशुपालकों को किया सम्मानित, वर्चुअल समारोह का हुआ आयोजन
Sawaimadhopur news: राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता मे वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुआ। जिसमें जिला स्तरीय वीसी रूम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी ने  जिला स्तर पर चयनित दो प्रगतिशील पशुपालको को 25-25 हजार रुपये के चेक एवं प्रशस्ति पत्र तथा पंचायत समिति स्तर पर चयनित 6 पशुपालको को 10-10 हजार रुपये के चेक एवं प्रशस्ति पत्र से देकर सम्मानित किया।
संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिला स्तर पर राजेन्द्र सिंह, बैराडा एवं अनिकेत पारीक, शहर सवाई माधोपुर को तथा पंचायत समिति स्तर पर  गिर्राज जाट कुण्डेरा, रामजी लाल गुर्जर खण्डार,  बनवारी लाल मीना चौथ का बरवाडा, सुनील कुमार मीना बौली, रामरुप जाटव गंगापुर सिटी, देवेन्द्र सिंह गुर्जर बामनवास  को सम्मानित किया गया। वी.सी. मे नोडल अधिकारी प्रभारी डॉ0 ज्योति गुप्ता एवं जगमोहन महावर, पशु चिकित्सा सहायक ने भाग लिया।

प्रगतिशील पशुपालक को चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते एडीएम।