खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 13.01.2022

चौथ माता लक्खी मेला नहीं भरेगा, श्रृद्धालु चौथ का बरवाडा के लिये प्रस्थान न करें
Sawaimadhopur News: बढते कोरोना संक्रमण के चलते चौथ का बरवाडा कस्बे में स्थित चौथ माता मंदिर में प्रति वर्ष माघ मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी से भरने वाला 7 दिवसीय लक्खी मेला इस बार नहीं भरेगा। गत 6 जनवरी को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में चौथमाता मंदिर ट्रस्ट, ग्राम पंचायत चौथ का बरवाडा एवं मेला प्रबंधन समिति के सदस्यांे द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इस बार मेले के आयोजन को निरस्त रखने का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर सर्व सम्मति से इस बार मेले के आयोजन को निरस्त रखने का निर्णय लिया गया था। चौथ माता मंदिर ट्रस्ट मंत्री श्रीदास सिंह एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने देशभर के विशेषकर सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, जयपुर, दौसा, कोटा, बांरा, शिवपुरी के श्रृद्धालुओं से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिये मेला स्थल की ओर प्रस्थान न करें क्योंकि मेला नहीं भरेगा तथा इस अवधि में मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा ही पूजा अर्चना की जाएगी।
अन्य जिले के अधिकारियों से भी फोन पर वार्ता कर मेला निरस्त होने की सूचना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की बात कही है। जिससे श्रृद्धालु अनावश्यक परेशान नही हो।

READ MORE: Corona Update: 24 घंटे के अंदर देशभर में 2 लाख से ज्‍यादा केस, दिल्ली में 27 हजार नए मामले, मुंबई का भी बुरा हाल

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
सीमा मीना बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की जिला ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त

Sawaimadhopur News: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं वन स्टोप सेन्टर प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें मिसेज एशिया सीमा मीना को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के तहत नवाचार ‘‘हमारी लाडो’’ की जिला ब्रांड एम्बेसडर बनाने का निर्णय लिया गया। सीमा मीना इस प्रस्ताव पर पहले ही सहमति दे चुकी है।
बैठक में जिला कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये बताया कि 2020 के मुकाबले 2021 में 6 साल तक के बच्चों में लिंगानुपात में काफी सुधार आया है। 2020 में प्रति 1000 लडकों के 901 लडकियों ने जन्म लिया, वहीं 2021 में यह संख्या बढकर 942 हो गई।
कलेक्टर ने हमारी लाडो नवाचार का विस्तार करते हुये इस शनिवार को प्रत्येक ब्लॉक के कम से 5 विद्यालयों में कैम्प लगाकर 15 से 18 साल तक की शत प्रतिशत बेटियों का कोविड-19 टीकाकरण करने, उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल व गाइडलाइल की विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी राजकीय विद्यालयों में 15 से 18 साल तक के सभी विद्यार्थियों के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिये प्रिंसिपल को पाबंद करें, अगले गुरूवार तक इस आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों को टीके लग जाने चाहिये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के हॉस्टल, आवासीय विद्यालयों में रह रहे 15 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को टीका लगवाने के जिम्मेदारी इस विभाग के जिला अधिकारी को दी गई। इसमें लापरवाही पर कडी कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने बताया कि पर्यटन और होटल व्यवसाय जिले में काफी समृद्ध है। बेटियों को स्पोकन इंगलिश, कम्प्यूटर, ट्यूर गाइड, पर्सनलिटि डवलपमेंट का प्रशिक्षण देकर उन्हें इस क्षेत्र से जोड सकते हैं। इससे बेटियों का सवाईमाधोपुर के गौरवशाली इतिहास, स्थापत्य, संस्कृति, लोक कला, वन एवं वन्य जीवन से भी परिचय होगा।
कलेक्टर ने महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्म निर्भर बनाने के दिशा में सेनेटरी नैपकिन, अम्बर चरखा से सूत उत्पादन से जोडने के लिये कार्य योजना बनाने, ट्रेनिंग, लोन, विपणन में उनकी सहायता करने के भी निर्देश दिये। बैठक में तय किया गया कि टास्क फोर्स की बैठक में अब चिन्हित बेटियां भी बैठेंगे, सुझाव देंगी, निर्णय लेंगी ताकि दूसरी बेटियों को भी यहॉं बैठने के लिये उल्लेखनीय कार्य करने की प्रेरणा मिले।
कलेक्टर ने इस बात पर भी प्रसन्नता जताई कि बेटियॉं शिक्षा में आगे बढ रही हैं, स्कूल से ड्रॉप आउट लगभग शून्य हो गया है। बैठक में पीसीपीएनडीटी एक्ट की जिले में प्रभावी पालना, मुखबिर योजना तथा बालिकाओं और महिलाओं के कल्याण के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करने, डिकॉय ऑपरेशन करने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता ऋचा चतुर्वेदी, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, जिला शिक्षा अधिकारी नाथूलाल खटीक, घनश्याम बैरवा, मंजू जैन, सीकोईडिकोन प्रतिनिधि सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित:- कलेक्ट्रेट सभागार में जिला महिला समाधान समिति एवं सखी वन स्टॉप सेंटर प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित हुई। बैठक मं इनसे जुडे बिन्दुओं पर भी चर्चा कर निर्णय लिए गए।

बैठक सम्बोधित करते जिला कलेक्टर।

जिला प्राधिकरण सचिव ने जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण कर बंदियो को दी कानूनी अधिकार, बंदीजन एवं विधि से संघर्षरत किशारों के कल्याण योजना की जानकारी
Sawaimadhopur News: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता द्वारा टीम ऑफ विजिटर सहित जिला कारागृह सवाई माधोपर का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से संवाद व पूछताछ,  पीने के पानी की सुविधा, रसोई-घर एवं बैरको की साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच की गई। कारागृह के रसोई घर, शौचालय व अन्य परिसर की साफ-सफाई के निर्देश प्रदान किये। साथ ही बीमार बंदियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिये। कारागृह में महिला बंदी हेतु एक बैरक है। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कोई भी महिला बंदी नही पाई गई।
मौके पर उपस्थित कारापाल रविन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया  कि कारागृह में पुरूष बंदियो हेतु 02 एवं महिला बंदी हेतु 01 बैरक है। कोविड-19 के बढते हुए संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु रसोई-घर की नियमित साफ-सफाई रखने तथा समय-समय पर बंदियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने एवं बंदियों की कोविड-19 जांच हेतु निर्देश प्रदान किये।  कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से भी पूछताछ कर निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के कानूनी अधिकार, बंदीजन एवं विधि से संघर्षरत किशारों के कल्याण की योजना  आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर टीम ऑफ विजिटर के सदस्यगण तपेश जैन एवं अरविन्द वैष्णव अधिवक्तागण एवं कारागृह स्टाफ आदि उपस्थित थे।

जिला कारागृह का निरीक्षण करती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव।